उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों के दीक्षा एप पर होने वाले प्रशिक्षण एप के मेंटिनेंस के कारण रुक गए थे जो एप के ठीक होने पर पुनः संचालित होने लगे हैं।दीक्षा एप तकरीबन दोपहर 12 बजे के बाद अंडर मेंटिनेंस में चला गया था जो लगभग आज 6 जनवरी रात्रि 9 बजे से पुनः शुरू हो गया।
ग़ौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के होने वाले ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा एप में चल रहे मेंटिनेंस की वजह के चलते कुछ समय के लिए रुक गए थे जो अब पुनः शुरू हो गये हैं ।आपको बता दें कि इन शिक्षकों के विगत 15 अक्तूबर से लगातार 18 ऑनलाइन प्रशिक्षण चल रहे हैं जिनको पूर्ण करने की मियाद 15 जनवरी तक है।
शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण करने के लिए दीक्षा एप को डाउनलोड कर रखा है ।दीक्षा एप पर क्लिक करने से ही शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।दीक्षा एप पर प्रशिक्षणों की सूची के आधार पर शिक्षकों को दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है जिससे प्रशिक्षण आरंभ हो जाता है।
सहायक अध्यापकों के ये लिंक महानिदेशक स्कूल शिक्षा के प्रेरणा मिशन टेलीग्राम ग्रुप से भी प्राप्त किये जा सकते हैं ।प्रशिक्षणों के ये लिंक शिक्षकों को ARP स्तर से भी प्रोबाइड कराए जाते हैं।
ब्लॉक में न्याय पंचायत स्तर पर बने दीक्षा एप के समूहों में पंचायत स्तर के शिक्षकों को जोड़ा जाता है जिससे शासन द्वारा भेजी गई सूचना को शिक्षकों में त्वरित पहुँचाया का सके।