उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी ने शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के समस्त मान्यता प्राप्त स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जिसके तहत लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी आदेश दे दिया गया है।
लखनऊ के के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदनोपरात अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत जनपद लखनऊ में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालयों का समय दिनांक 02/01/2023 से दिनांक 10/01/2023 प्रातः 10:00 से अपराहन 02.00 बजे तक छात्र हित में परिवर्तित किया जाता है।
शीत लहर को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय दिनांक 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे: बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय, लखनऊ
शीत लहर को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय दिनांक 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे: बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय, लखनऊ pic.twitter.com/0AK1UrxW4V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
आदेश में कहा गया है उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक एवं छात्र/छात्राओं द्वारा इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है। कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश रहेंगे।