उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए चल रही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का स्थानांतरण वाला को लेकर एक सिफारिशी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का स्थानांतरण को लेकर सिफारिशी पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।शिक्षकों का कहना है टेबल के पीछे से और टेबिल के नीचे से भी स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। UP Teacher Transfer: हजारों वेटेज कैंसिल होने के बाद इन शिक्षकों को मिलेगा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2023 का लाभ
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आवेदन करने वाली महिला शिक्षिकाओं ने डिप्टी सीएम द्वारा लिखे गए सिफारिशी पत्र को लेकर कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी महिला शिक्षकों का संज्ञान लेना चाहिए जो शादी होने के बाद वाले जनपद में जाने की इच्छुक हैं। UP basic teachers inter district transfer: सत्यापन की तीसरी बार बढ़ी डेट, भारांक के साक्ष्य व अभिलेख का चल रहा है परीक्षण
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम द्वारा लिखा गया सिफारिश पत्र जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि मा० मंत्री जी, बेसिक शिक्षा विभाग, कृपया श्रीमती अंशिका यादव, अध्यापिका, प्रा०वि० कौन्दाहा, सहा० वि०खण्ड- तेजावापुर, बहराइच का प्रार्थना पत्र संलग्न कर भेज रहा हूँ जिसमें प्रार्थिनी द्वारा अपनी शादी वाराणसी में होने के कारण अपना स्थानान्तरण जौनपुर या वाराणसी में किये जाने का अनुरोध किया है। Up Intra district transfer: शिक्षकों द्वारा ब्लॉक ट्रांसफर (इंट्रा डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर) में किए गए आवेदनों के सत्यापन का हुआ आदेश
अनुरोध है कि कृपया संलग्नक पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें । (केशव प्रसाद मौर्य) उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश।
गौरतलब है कि यूपी के जनपद बहराइच के विकासखंड तेजावापुर के प्राथमिक विद्यालय कौंदाहा में कार्यरत और जनपद गाजीपुर की रहने वाली सहायक अध्यापिका अंशिका यादव ने डिप्टी सीएम को प्रार्थना पत्र देकर शादी के जनपद में स्थानांतरण करने का अनुरोध किया था जिसके बाद डिप्टी सीएम का बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री को लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शिक्षिका अंशिका यादव ने डिप्टी सीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा कि प्रार्थिनी अंशिका यादव जनपद गाजीपुर की रहने वाली है। प्रार्थिनी ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में आवेदन किया है।प्रार्थिनी वर्तमान समय में बहराइच जनपद में कार्य है। प्रार्थिनी की शादी जनपद वाराणसी में हुई है। अतः महोदय जी से निवेदन है कि प्रार्थिनी का स्थानान्तरण जनपद जौनपुर या वाराणसी करने हेतु माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से अनुरोध करने की कृपा करें।
सोशल मीडिया के व्हाट्सएप पर डिप्टी सीएम के इस सिफारिश पत्र के वायरल होने के बाद शिक्षकों के द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।
एनपीआर को यह पत्र सोशल मीडिया से मिला जिसके चलते एनपीआर टुडे इस पत्र के 100% सत्य होने की पुष्टि नहीं करता।