उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में सत्यापन की तिथि को दिनांक 20.06.2023 तक बढ़ाये जाने के सम्बन्ध आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने यूपी के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र के सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में पत्र भेज कर आदेश दिया है। Up Teachers Transfer policy: शिक्षकों की याचिका खारिज कर हाईकोर्ट ने यूपी टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को बताया वैध, पढ़िए विस्तार से कोर्ट अपडेट
सचिव द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के दिनांक 02 जून, 2023 के अनुपालन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही गतिमान हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्र दिनांक 08.06.2023 द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिका के अभिलेख सत्यापन एवं डाटा लॉक किये जाने की कार्यवाही दिनांक 10 से 18 जून. 2023 के मध्यरात्रि तक किये जाने के निर्देश दिये गये है।
कतिपय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त सत्यापन की कार्यवाही गतिमान है।
आवेदित संख्या अधिक होने के कारण सत्यापन की कार्यवाही निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना संभव नहीं हो रहा है।अतएव उक्त सत्यापन हेतु दिनांक 18.06.2023 की निर्धारित समयसीमा में वृद्धि किये जाने का अनुरोध किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये जा रहे अनुरोध के कम में अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त सत्यापन की कार्यवाही हेतु दिनांक 20.06.2023 तक समयवृद्धि की जाती है।
कृपया उक्त से अवगत होते हुए परिषद द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा किये गये आवेदन भारांक हेतु चुने गये वरीयता विकल्प हेतु प्रस्तुत साक्ष्य व अभिलेख का गहनतापूर्वक परीक्षण करतेnहुए निर्धारित समयावधि में सत्यापन के सम्बन्ध में अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।