CBSE हर साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करवाता है। इस परीक्षा के जरिए केंद्रीय शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता तय की जाती है।
सीटीईटी 2021 परीक्षा (CTET 2021) का आयोजन दिसंबर-जनवरी में किया गया था। सीटीईटी 2021 रिजल्ट (CTET 2021 Result) फरवरी में ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी होने की संभावना है।
सीबीएसई सीटीईटी 2021 आंसर की 1 फरवरी 2022 को जारी की जा चुकी है। इस पर आपत्ति दर्ज करवाने की समय सीमा भी निकल चुकी है। अब कुछ दिनों में सीटीईटी 2021 फाइनल आंसर की और सीटीईटी 2021 रिजल्ट बजारी कर दिया जाएगा। इससे पहले आप सीटीईटी कट ऑफ और रिजल्ट चेक करने का तरीका जान लीजिए।
जरूरी है सीटीईटी कट ऑफ की जानकारी
सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत तय किए गए हैं। उम्मीदवारों को सीटीईटी 2021 परीक्षा में पास होने के लिए कुल 150 अंकों में से कम से कम 90 अंक प्राप्त करने होंगे।
ऐसे चेक करें सीटीईटी 2021 रिजल्ट
सीटीईटी 2021 रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- रिजल्ट जारी होते ही होमपेज पर ‘CTET December Result 2021-21’ का लिंक एक्टिव हो जाएगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 4- सीबीएसई सीटीईटी 2021 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।