CTET Dec Result 2021: CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET Exam 2021 की आंसर की जारी की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड द्वारा 15 फरवरी 2022 को परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
अभी तक CBSE द्वारा CTET दिसम्बर 2021 रिजल्ट की कोई तारिख नहीं बताई है परन्तु शुरआती नोटिफिकेशन मे रिजल्ट डेट 15 फरवरी बताई गयी है | जो छात्र इस परीक्षा मे बैठे थे वो अपना रिजल्ट 15 फरवरी के बाद चेक ctet.nic.in पर जाके चेक कर सकते हैं| सबसे महत्वपूर्ण बात जो छात्र इस परीक्षा मे उत्तीर्ण करेंगे वो ही अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे| CTET परीक्षा का रिजल्ट आप अपने रोल नंबर से चेक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि दिसंबर 2021 सत्र के लिए सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 30 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी जिसके बाद परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई थी जिस पर उम्मीदवारों से आपत्तियां मंगाई गई थीं।
परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से 19 सितंबर से 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन मंगाए गए थे. फिलहाल अब बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.net.in पर विजिट करते रहें।