केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच होने वाली यह परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 दिसंबर से शुरू होने जा रही CTET के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एडमिट कार्ड दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक जारी कर सकता है। सूत्रों की मानें तो कि CTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड का अगले हफ्ते जारी होना तय माना जा रहा है इसलिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
गौरतलब है कि यह परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगी। CTET 2021 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बिल्कुल नया अनुभव होगा क्योंकि एक ओर इस बार के CTET में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है तो दूसरी ओर पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होने जा रही है। साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों से अब नई शिक्षा नीति के मुताबिक तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। CBSEने इस बार इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है। गौरतलब है कि इससे पहले यह परीक्षा सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होती थी।