सीटीईटी आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि आज है।अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 3 नवंबर 2021 तक अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।
CTET 2021 सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। CTET का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड मतलब CBT मोड में लिया जाएगा हालांकि अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन अब यह ऑनलाइन संचालित की जाएगी।
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आज अंतिम मौका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी कि 03 नवंबर 2021 को फॉर्म में सुधार के रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा, इसलिए जिन आवेदकों को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई या फिर कुछ छूट गया है तो वे सुधार कर सकते हैं।
CBSE ने वन-टाइम करेक्शन सुविधा के लिए विंडो खोली है, जिससे कि अभ्यर्थी जरूरत पड़ने पर विवरण में बदलाव कर सकें। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन नहीं किया जा सकता है। CTET 2021 दिसंबर के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 थी जिसे बाद में 25 अक्टूबर 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था।
पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार सीटीईटी के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार नई शिक्षा नीति के अनुसार परीक्षा में प्रश्न पूछें जाएंगे।ज्यादा वैचारिक समझ और तथ्यात्मक ज्ञान वाले प्रश्न पूछे जा सकते हैं।