उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षकों ने शिक्षक हित की 21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ justice4schoolfamily हैश टैग के साथ ट्विटर वॉर छेड़ दिया जो देश में 12 बजे तज4 टॉप ट्रेंड हुआ और 1 बजे तक दुनिया भर में टॉप 4 में जाकर ट्रेंड हुआ।
शिक्षकों ने प्रदेश की योगी सरकार के सामने इन 21 प्रमुख माँगों को रखा है
1. पुरानी पेंशन बहाल करो।
2. कैश लेस चिकित्सा , ए 0 सी 0 पी , उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश दो।
3. छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर , बिजली , पंखे , पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चाहर दीवारी दो।
4. प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक , प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक , लिपिक , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चौकीदार दो। 5. शिक्षकों के अन्तःजनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय ( आकांदी जनपद सहित ) स्थानान्तरण करो।
6.संविलियन निरस्त करो , शिक्षकों को पदोन्नति दो।
7. ऑनलाईन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बन्द करो।
8. 17140 व 18150 की विसंगति दूर करो; सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दो।
9. सेवानिवृत्त शिक्षकों / पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण करो।
10. सभी शिक्षा मित्र , अनुदेशक , विशेष शिक्षक एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाओ।
11. सभी रसोईयों को स्थाई करो एवं प्रतिमाह रुपये 10,000 / – मानदेय दो। 12. ऑगनवाड़ी सहायिका को रु 0 10,000 / – एवं आँगनवाड़ी कार्यकत्री को ₹ 15,000 / -प्रति माह मानदेय दो। 13. परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता , नगर प्रतिकर भत्ता बहाल करो एवं महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान करो। 14. सामूहिक बीमा की धनराशि रुपये दस लाख करो।
15. वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लो।
16. उ 0 प्र0 शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लो।
17. मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान करो।
18. मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टी 0 ई0 टी 0 से मुक्ति दो।
19. मृतक शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक के अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति दो।
20.कोरोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षक , शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों के परिवारों को 01 करोड़ रुपये का मुआवजा दो।
21. मृतक शिक्षा मित्र , अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक के आश्रित को नौकरी दो।
शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष किये ट्वीट
यहाँ भी पढ़ें: शिक्षक पर्व पर बोले पीएम मोदी: कोरोना में शिक्षकों ने दिया अतुलनीय व सराहनीय योगदान
उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने प्रदेश के बेसिक शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक,विशेष शिक्षक , KGBV के शिक्षक, रसोइयों , आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिका, पेंसनर्स से संबंधित21 सूत्रीय मांगपत्र के अनुसार मांगों व समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने की मांग कज
मा मुख्यमंत्री जी@myogiadityanath जी
प्रदेश के बेसिक शिक्षक
शिक्षामित्र, अनुदेशक
विशेष शिक्षक,
KGBV के शिक्षक
रसोइयों
आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिका
पेंसनर्स
से संबंधित
21 सूत्रीय मांगपत्र
के अनुसार मांगों/समस्याओं
का शीघ्र निराकरण कराने
की कृपा करें।#Justice4SchoolFamily pic.twitter.com/sIovKbHmo1— Dr Dinesh Chandra Sharma (@DrDCSHARMAUPPSS) September 7, 2021
प्राथमिक शिक्षक संघ निघासन लखीमपुर के अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर ट्वीट किया
#Justice4SchoolFamily pic.twitter.com/x5d0apn6JN
— PrateekDixit UPPSS (@PrateekDixit) September 7, 2021
लखीमपुर के जिला प्रवक्ता रितेश मिश्रा ने भी शिक्षकों की हित की बात करते हुए ट्वीट किया
#WeWantOldPension@DrDCSHARMAUPPSS @BrajeshUPPSS @Gajendra_1973 @Vinodku86376809 @narendramodi@myogiadityanath
शिक्षक का सम्मान और सुरक्षा दें#WeWantOldPension#WeWantOldPension#WeWantOldPension#WeWantOldPension#WeWantOldPension#WeWantOldPension pic.twitter.com/eiR1lzNblU— Ritesh Mishra (@RiteshM99685482) June 26, 2021
विमल मिश्रा ने भी शिक्षक हित की मांगों को लेकर ट्वीट किया
#Justice4SchoolFamily pic.twitter.com/9htDGOGppG
— VIMAL MISRA (@misra_vimal) September 7, 2021
पवन शुक्ला ने ट्वीट के माध्यम से पुरानी पेंशन, पदोन्नति व स्थानांतरण का मुद्दा उठाया
https://twitter.com/PawanSh36135065/status/1435117684304191491?t=r19BJ6zv1X-5hO_9UOhiTQ&s=19
निशांत सिंह ने ट्वीट कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की
Our demand old pension should be restored #Justice4SchoolFamily pic.twitter.com/Ec6QyC85bu
— Nishant Singh (@Nshero3) September 7, 2021
आराधना त्रिपाठी ने 21 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया
#Justice4SchoolFamily
Plz consider our 21 needful demands..@myogiadityanath@drdwivedisatish@UPGovt@PMOIndia@narendramodi pic.twitter.com/seF5r73l4M— ARADHNA TRIPATHI (@ARADHNATRIPAT11) September 7, 2021
Kd वर्मा ने अनुदेशकों का मुद्दा उठाया
#Justice4SchoolFamily The instructors are fully qualified and have been working on contract for the last 8 years. it is impossible for him to run his family in 7000 only, so issue an order to regularize them as soon as possible.@myogiadityanath
@aajtak pic.twitter.com/ZsPV7ikHQK— K. D Verma (@KDVerma28742232) September 7, 2021
अनुराग मिश्रा ने सरकार की मनमानी पर ट्वीट किया
हमको नयी तुम्हे पुरानी, नही चलेगी ये मनमानी#Justice_for_school_family pic.twitter.com/zMJZG6dUQb
— AnuragMishra (@AnuragM18312102) September 7, 2021
आकाश मिश्रा ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ट्वीट किया
We want justice.. please listen our demands.. #Justice4SchoolFamily
— akash mishra (@akashmishra2018) September 7, 2021
मो आदिल ने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सरकार को अपने ट्वीट के माध्यम से घेरा
— MOHAMMAD ADIL (@MOHAMMA05634695) September 7, 2021
उत्कर्ष शुक्ला ने सामूहिक बीमे की मांग की
#Justice4SchoolFamily
Give the old pension to all teachers. We want OPS. #Justice4SchoolFamily@PMOIndia @myogioffice @AmitShahOffice @aajtak
@yadavakhilesh @yogitabhayana @PragyaLive @chitraaum @DrDCSHARMAUPPSS @drdineshbjp @narendramodi pic.twitter.com/vuV8A01eaq— UTKARSH SHUKLA (@UTKARSH04368598) September 7, 2021
शिक्षकों ने यह ट्विटर अभियान सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चलाया जो 12 बजे तक देश में टॉप ट्रेंड हुआ।