केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CBSE CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र देख सकते हैं और अपना एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
CBSC द्वारा केंद्रीय पात्रता परीक्षा CTET 21 के आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जिसको लेकर अभ्यर्थी पशोपेश में हैं क्योंकि इस बार प्रवेश पत्र दो फेज में जारी किए जा रहे हैं।आइये आपको बता दें कि दोनों फेज में जारी प्रवेश पत्र में क्या क्या डिटेल दी जा रही है।
पहले फेज के प्रवेश पत्र
आपको बता दें कि पहले फेज में उन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुकें हैं जिनकी परीक्षा की तिथियां 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच की हैं।ऐसे अभ्यर्थियों को भी दो चरण में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी।
पहले चरण के एडमिट कार्ड में है ये डिटेल
● अभ्यर्थी का नाम और पूरा पता है।
● चुनी गई भाषाओं की जानकारी है।
● परीक्षा की डेट डिक्लियर की गई है।
● परीक्षा केंद्र के शहर (जनपद) का नाम अंकित है।
क्या अंकित नहीं है इस एडमिट कार्ड में
● परीक्षा केंद्र का नाम नहीं दिया गया है।
●परीक्षा की टाइमिंग नहीं दी गयी है।
● अभ्यर्थी का रोल नम्बर आवंटित नहीं किया गया है।
ले जाना होगा डिक्लियरेशन फॉर्म
कोरोना के मद्देनजर सभी अभ्यर्थियों के लिए सेंटर पर डिक्लियरेशन फॉर्म सबमिट करना अनिवार्य होगा जिसमें लिखित रूप से अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का बीमारी का कोई सिम्टम्स नहीं,का प्रमाण पत्र देना होगा।
सब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड निम्न लिंक से देख सकते है।
https://cbseresults.nic.in/CtetAdmitCard/DownloadAdmitCard/AuthCandCTET.aspx
प्रथम फेज़ के एडमिट कार्ड और डिक्लियरेशन फॉर्म यहाँ से डाउन लोड कर के देख सकते हैं।