उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों का समय भीषण गर्मी को देखते हुए परिवर्तित कर दिया गया है बता दें कि कई स्कूलों में बच्चों के गर्मी से बेहोश होने की खबर आ रही थी।
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जनपद लखीमपुर के जिला अधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक का था।
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश निर्गत करते हुए लिखा कि जिलाधिकारी महोदय, लखीमपुर खीरी के निर्देश के अनुपालन में जनपद में भीषण गर्मी / धूप के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों, CBSE, ICSC बोर्ड के हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में दिनांक 25.07.2023 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 07:30 से दोपहर 12:30 बजे तक विद्यालय में शिक्षण कार्य किया जायेगा तथा बच्चों के अवकाश के पश्चात् समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय में अपरान्ह 1:30 बजे तक रुक कर विद्यालय से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को सम्पादित किया जायेगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हालत खराब है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद से विद्यालयों में गर्मी से बच्चों के बेहोश होने की खबरें सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से कई विद्यालयों की छात्राएं गर्मी से बेहोश हो गईं।जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इस उमस भरी भयंकर गर्मी से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी है। गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित होने के चलते बच्चे कक्षा में गर्मी से व्याकुल हैं और बेहोश हो रहे हैं मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय भटगांव पांडे में कुछ छात्राएं गर्मी से बेहोश हो गई । कुछ अन्य स्कूलों में भी बच्चे गर्मी से बेहोश हुए ।
भीषण गर्मी की इस भयावहता को देखते हुए यूपी के परिषदीय स्कूलों में समय परिवर्तन की मांग की जा रही है। आपको बता दें कि इस संबंध में दो दिन पहले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा को पत्र भी लिखा गया था मगर अभी पूरे उत्तर प्रदेश में समय परिवर्तन की कोई घोषणा नहीं हुई।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, महामंत्री संजय सिंह ने शासन और विभाग से मांग करते हुए कहा कि पहले की तरह एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल का समय साढ़े सात से 12.30 बजे तक किया जाना चाहिए।
अगर वर्तमान समय की बात करें तो उतर प्रदेश में परिषदीय स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित हैं हालांकि जुलाई में स्कूल खुलने से पहले इन्हीं परिषदीय स्कूलों का समय साढ़े सात बजे से दोपहर 12.30 बजे तक था। गौर करने वाली बात यह भी है कि माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बड़े बच्चों का समय अभी भी साढ़े सात बजे से 12.30 बजे तक का है।