उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के खुलने का समय में परिवर्तन किया गया है। विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश शुरू होने से पहले विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का था जिसमें सचिव के आदेश से परिवर्तन कर दिया गया है। यूपी टीचर ट्रांसफर: 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित टीचर्स को कार्यमुक्त करने पर लगी रोक, सचिव ने दिया आदेश
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर निर्धारित समय सारणी के अनुसार विद्यालय संचालित किए जाने का आदेश भेजा है।
जनपद शाहजहांपुर के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए शाहजहांपुर कुमार गौरव के द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है कि सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने अपने कार्यालय आदेश पत्रांक दिनांक 24.06.2023 द्वारा निर्देश दिये गये है कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय / सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को दिनांक 03.07 2023 से विद्यालय परिषद के पत्रांक दिनांक 30.12.2022 में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित किये जाने है। यूपी बेसिक विभाग में चल रही चर्चित मुहिम, राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 हेतु शिक्षकों से मांगे गए आवेदन
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 20 मई से ग्रीष्मावकाश हो गया था हालांकि 15 जून तक ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों को 16 जून से स्कूल खोले जाने का पूर्व में सचिव का आदेश था मगर प्रचंड गर्मी पड़ने के चलते ग्रीष्मावकाश को बढ़ाकर पहले 26 जून तक किया गया और बाद में एक दूसरे आदेश के तहत विद्यालयों को 3 जुलाई से खोलने का आदेश दिया गया। यूपी टीचर ट्रांसफर: नहीं आई तबादला सूची, रात भर शिक्षकों ने किया इंतजार, हुए मायूस
सचिव के उसी आदेश के क्रम में जनपद शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने आदेश निर्गत करते हुए कहा कि उक्त के सम्बन्ध में जनपद शाहजहाँपुर के अन्दर संचालित कक्षा 01 से 08 तक के परिषदीय प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन दिनांक 03.07.2023 से परिषद के पत्रांक- बे०शि०प०/ 30804-977/2022-23 दिनांक 30.12.2022 में निर्धारित समय / सारिणी के अनुसार प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक किये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है। उक्त का अनुपालन सुनिश्चित करायें।