केंद्र सरकार के नए आदेशों के तहत परिषदीय विद्यालयों में चल रहे MDM के खातों को अब अपने ब्लॉक व जिले की नजदीकी SBI ब्रांच में खोले जाने का आदेश आया है।
शाहजहाँपुर : इस बाबत शाहजहाँपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अगले 3 दिनों में विद्यालयों में खाता खोले जाने की पूर्ण सूचना कार्यालय में भेज दें।
यहां भी पढ़ें: रिक्त 6170: 72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों का विश्लेषण, पुनर्जीवित होगी यह भर्ती
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी , शाहजहाँपुर व तिलहर के नगर शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर आदेशित किया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयो मे मध्यान्ह भोजन निधि नाम से जीरो बैलेन्स इम्प्लीमेंटिंग एकाउण्ट ( I.A ) खाले जाने के सम्बन्ध में तीन दिनों में निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराएं।
BSA ने निदेशक , मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक को नोडल बैंक निर्धारित कर जनपद मुख्यालय पर इम्प्लीमेंटिंग एकाउण्ट ( 1.A ) खोले जाने व मिड – डे – मील योजना से आच्छादित विद्यालयो मे ” मध्यान्ह भोजन निधि ‘ का जीरो बैलेन्स सब्सिडरी एकाउण्ट ( ZBSA ) खोले जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं ।
उक्त निर्देशों के अनुपालन मे आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विकास खण्ड में मिड – डे – मील योजना से आच्छादित समस्त परिषदीय विद्यालयों, राजकीय , शासकीय सहायता प्राप्त , बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों व मदरसों में जनपद के भीतर भारतीय स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा में मध्यान्ह भोजन निधि ‘ का जीरो बैलेन्स सब्सिडी खाता ( ZBSA ) खोले जाने हेतु संलग्न प्रारूप पर सूचना 3 दिवस के भीतर कार्यालय मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
संलग्न सूचना निर्धारित प्रारूप पर व इंगलिश के कैपिटल लेटर मे भरी जायेगी। जिसकी साफट कॉपी व हार्ड कॉपी 3 दिवस के भीतर मिड – डे – मील की ईमेल आईडी 0 पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें इस प्रकरण में विलम्ब कदापि क्षम्य न होगा।