यूपीटीईटी 2021 परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिये यूपी सरकार ने ये महत्वपूर्ण ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक योग्यता परीक्षा के उम्मीदवार जरूर जानें।
UPTET 2021 अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन इसका पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 जनवरी 2022 को होने वाली परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवारों के लिए यूपी सरकार ने मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है। UPTET 2021 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में फ्री में यात्रा कर सकेंगे। हालांकि इसका लाभ उठाने के लिये अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा।
इसमें अलावा जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है उनका एडमिट कार्ड 12 जनवरी के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। UPTET 2021 के लिए अभ्यथियों से 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे।
साथ ही सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना एडमिट, कार्ड, ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति और प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति या सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य / सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति ले जाना आवश्यक है।
ग़ौरतलब है कि 23 जनवरी 2022 को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे तक होगी।