एनआईओएस के द्वारा 18 माह का डीएलएड कोर्स उन लाखों शिक्षकों के लिए शुरू किया गया था जो अप्रशिक्षित थे अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने एनआईओएस के 18 माह के डीएलएड कोर्स को पूरे देश में मान्यता दे दी है।
एनआईओएस से 18 माह के डीएलएड कोर्स कोर्स को पूरा करने वाले विद्यार्थी अब किसी भी राज्य की प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में एनसीटीई के उप सचिव टी प्रीतम सिंह ने सभी राज्य के मुख्य सचिवों को पत्र जारी करते हुए सूचना दी है।
एनआईओएस के 18 माह के डीएलएड कोर्स को पहले शिक्षक भर्ती के लिए मान्य नहीं किया गया था किंतु बिहार के हाई कोर्ट ने सर्वप्रथम इसे शिक्षक भर्ती के लिए मान्य किया। बाद में इसी के आधार पर उत्तराखंड के अभ्यर्थियों ने भी इसको मान्य करने की मांग की थी अब इसे पूरे देश में मान्य कर दिया गया है।