Up Inter district transfer: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च स्तरीय निर्देश के बाद बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय तबादले की कवायद शासन और प्रशासन स्तर से शुरू हो गई है जिसमें कहा गया है कि तबादला नीति के अनुसार ऑनलाइन ही तरीके से तबादले किए जाएंगे।
बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद में 2020 के बाद से सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले नहीं हुए है।वहीं इसके बाद 2021 में प्रस्तावित म्यूचुअल ट्रांसफर भी नहीं हो सके। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि स्थानांतरण का मामला अधिक समय तक लंबित नहीं रखा जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर दिनांक 02 जून 2023 के क्रम में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश प्रदान किये गये है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के प्रयागराज के पत्र दिनांक 08-06-2023 के साथ संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि अपने-अपने विकास खण्ड में इच्छुक शिक्षकों को पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल interdistricttransfer upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें ऐसे शिक्षक / शिक्षिका जिनके द्वारा वरीयता निर्धारण के लिए देय अंक क्रम संख्या 02, 03 04 05, 07, 08 में अनुमन्य लाभ को प्राप्त किया जा रहा है।
द्वारा तत्सम्बन्धी सुसंगत अभिलेखीय साक्ष्य भी अपलोड करना अनिवार्य है सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिकाओं को अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन पत्रों के सत्यापन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट सुसंगत अभिलेखीय साक्ष्यों सहित (02 प्रतियों में ऑनलाइन आवेदन तिथि के 02 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा जिससे सत्यापन की कार्यवाही निर्धारित समयावधि के अन्दर पूरी की जा सके।
How to apply for UP Inter District Transfer?
* अंतः जनपदीय ट्रांसफर /म्यूच्यूअल की वेबसाइट का लिंक
http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in
* अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर की वेबसाइट का लिंक
http://interdistricttransfer.upsdc.gov.in