आपको बता दें कि पीएम मोदी के अलीगढ़ के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने भी शिरकत की थी। पीएम मोदी के अलीगढ़ के कार्यक्रम में डिप्टी CM दिनेश शर्मा की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई जिससे उत्साहित होकर डॉ दिनेश शर्मा ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय , अलीगढ़ के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ,अलीगढ़ के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।इस अवसर पर उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/BAk2BJ6iuT
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) September 14, 2021
डॉ दिनेश शर्मा के ट्वीट के बाद बीएड टेट 2011 बेरोजगार, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व 69000 के अचयनितों ने अपनी माँगे रखना शुरू कर दी।
ट्वीट के माध्यम से किसने क्या कहा, पढिये विस्तार से
इन दिनों लखनऊ के ईको गार्डन में आंदोलनरत बीएड टेट 2011 के बेरोजगार कमेटी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए डिप्टी CM दिनेश शर्मा से मुलाकात के लिये प्रयासरत हैं परंतु प्राप्त सूचना के मुताबिक अभी उनकी मुलाकात बेसिक शिक्षा के उच्च अधिकारियों से ही हुई है फ़िर भी अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार अचयनित मनीष ने डिप्टी CM के ट्वीट पर रीट्वीट करके अपनी पीड़ा व्यक्त कर कमेटी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग का ट्वीट किया उन्हों लिखा कि
#बेरोजगारीयूपीकीपहचान #UPBEdTET2011_कमेटीरिपोर्टसामने_लाओ
#बेरोजगारीयूपीकीपहचान #UPBEdTET2011_कमेटी_रिपोर्ट_सामने_लाओ@drdineshbjp @kpmaurya1 @myogioffice @myogiadityanath @CMOfficeUP @BJP4UP @UPGovt @74_alok @drdwivedisatish @blsanthosh @PMOIndia @narendramodi @AmitShah @swatantrabjp @DyCMGoUP @JPNadda @BJP4UP
— Maneesh kumar (@mk31081989) September 14, 2021
वहीं कमरूज़ज़्मा अहमद ने ट्वीट करते हुए कहा कि शिक्षा मित्रों से किया गया वादा भी पूरा करे सरकार, उत्तरा खण्ड और यूपी के शिक्षा मित्रों की नियुक्ति एक ही साथ हुआ फिर यूपी के शिक्षा मित्रों से इतना भेद भाव क्यों सर?
शिक्षा मित्रों से किया गया वादा भी पुरा करें, उत्तरा खण्ड और यूपी के शिक्षा मित्रों की नियुक्ति एक ही साथ हुआ फिर यूपी के शिक्षा मित्रों से इतना भेद भाव क्यों सर pic.twitter.com/A9TuZkLHRQ
— KAMRUZZAMA AHAMAD (@KAMRUZZAMAAHAM3) September 15, 2021
दुर्गेश सिंह ने डिप्टी CM को रीट्वीट करके CM योगी से शिक्षा मित्रों के सभी पदों को भरने की सिफारिश की।
#योगीजी137000पूरी_कीजिये
#योगीजी137000पूरी_कीजिये
#योगीजी137000पूरी_कीजिये
#योगीजी_137000_पूरी_कीजिये#योगीजी_137000_पूरी_कीजिये#योगीजी_137000_पूरी_कीजिये
Please sir 🙏🙏🙏@CMOfficeUP @PMOIndia @brajeshpathakup @drdineshbjp @kpmaurya1 @myogioffice @CMOfficeUP @MukulSinghal13 @UPGovt @drdwivedisatish @swatantrabjp @BJP4UP @SidharthNSingh— Durgesh Singh (@Durgesh31466340) September 14, 2021
69000 शिक्षक भर्ती के अचयनित जगदीश रावत ने 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का मुद्दा बनाकर ट्वीट किया
दीदी @AnupriyaSPatel जी, महाराज @myogiadityanath @basicshiksha_up @upwestbjp @UPGovt जी कब मिलेगा न्याय????? #69000_शिक्षकभर्तीआरक्षणघोटाला #69000शिक्षकभर्तीआरक्षणदो
दीदी @AnupriyaSPatel जी, महाराज @myogiadityanath @basicshiksha_up @upwestbjp @UPGovt जी कब मिलेगा न्याय????? #69000_शिक्षक_भर्ती_आरक्षण_घोटाला #69000_शिक्षकभर्ती_आरक्षण_दो pic.twitter.com/u2s4WF9111
— जगदीश रावत 69000 शिक्षक भर्ती (@Jagdish37648741) September 14, 2021
वीरेंद्र कुमार गिरि ने समायोजन की माँग को ट्वीट के माध्यम से उठाया उन्हों कहा कि थोड़ा सा मार्ग दर्शन हम सभी यूपी के वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/अनुदेशकों के समायोजन के संबंध में देने की कृपा करें। यह समायोजन मई 2017 से लंबित पड़े हैं। अब पांच साल पूरा होने को है। कृपा करे।
थोड़ा सा मार्ग दर्शन हम सभी यूपी के वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/अनुदेशकों के समायोजन के संबंध में देने की कृपा करें। यह समायोजन मई 2017 से लंबित पड़े हैं। अब पांच साल पूरा होने को है। कृपा करे। pic.twitter.com/iDyuDUNVcD
— वीरेन्द्र कुमार गिरि (@BISq5SvOwVgoeje) September 14, 2021
अनुराग द्विवेदी ने डिप्टी CM दिनेश शर्मा को प्राथमिक में नई शिक्षक भर्ती करने की गुहार की उन्हों लिखा कि
#UpGovt_Release_UPPRT
आप बेसिक की उपेक्षा कर के राष्ट्र की नीव को कमजोर कर रहे है। जल्द से जल्द बेसिक मे शिक्षक भर्ती देकर हम सब यूवाओ को राष्ट्र के निर्माण करने सहयोग प्रदान करने मौका दे।
https://twitter.com/AnuragD7007/status/1437822039096655876?s=19