उत्तर प्रदेश बीएड टेट 2011अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षकों का सपा को समर्थन देने के सम्बंध में आभार जताया।
सुनील यादव ने यह आभार संगठन के सभी जिलाध्यक्षों द्वारा सपा को जीत दिलाने के लिए ली गयी शपथ के लिए जताया उन्हों ने सोशल मीडिया के अपने अकॉउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि आगरा, मैनपुरी, इलाहाबाद, इटावा, पीलीभीत, गाजियाबाद, औरैया, बस्ती, मुरादाबाद, बलरामपुर, लखीमपुर, मऊ, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर शहर,, झांसी गाजीपुर , आजमगढ़, हापुड़, बलिया, चंदौली, मुज्जफरनगर, चित्रकूट, बांदा, बरेली, हरदोई, सिद्धार्थनगर सहित उन सभी संघर्षरत जिलाध्यक्ष व सभी भाई बहनों को दिल से आभार जिन्होंने कल दिनांक 6/2/2022को अपने जिलों में समाजवादी पार्टी के समर्थन में विधानसभा में जाकर समर्थन किया और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ ली।देखें वीडियो…
सुनील ने कहा बीएड टेट अचयनितों का सपा के समर्थन के लिए जनसैलाब बढ़ता जा रहा है। जो सपा को सत्ता में लाकर बीएड टेट 2011 की नियुक्ति का रास्ता प्रशस्त करेगा उन्हों ने सभी बीएड टेट 2011 शिक्षक वर्ग से आह्वान किया कि सपा की बहुमत से सरकार बनबाकर आदरणीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं।