उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी अपनी दैनिक महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली को ट्वीटर के माध्यम से प्रसारित कर आम जनता को रूबरू कराते रहते हैं।पर उनके 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वाले ट्वीट पर बेरोजगार उखड़ गए औऱ उन्हें ट्वीट कर घेरा।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे बीएड, BTC , डीएलएड व शिक्षामित्र अभ्यर्थियों ने उस वक़्त बेसिक शिक्षा मंत्री को ट्वीट कर घेरना शुरू कर दिया जब उन्हों ने उत्तर प्रदेश में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का ट्वीट किया।उसके बाद सभी ने सोशल मीडिया पर डॉ सतीश द्विवेदी को जमकर कोसा।
आइये देखते है कि शिक्षा मंत्री के किस ट्वीट के बाद ये घमासान मचा।शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया कि हमारे युवा हमारे देश के भविष्य हैं। 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनें।
#BJPUPMembershipDrive
हमारे युवा हमारे देश के भविष्य हैं। 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनें।#BJPUPMembershipDrive
— Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) October 29, 2021
शिक्षा मंत्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा गया और यूजर्स ने उन्हें कोसना शुरू कर दिया।
ट्वीटर पर एक यूजर अभिषेक यदुवंशी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि
घंटा कोई सदस्यता ग्रहण नहीं करेगा , तुम लोगो ने युवाओं की जिंदगी खराब कर दी एक प्राथमिक शिक्षक भर्ती न दी जा रही तुम लोगो से और युवाओं का हित सुनिश्चित करेंगे 😡 तुम क्या जानो प्राथमिक शिक्षक भर्ती कितने युवाओं के परिवारों का एक सपना है ,जिसमे नौकरी पाकर युवा जिम्मेदारियां उठाएगा।
https://twitter.com/A_yaduvnsi/status/1454004764929265664?t=ZRHj74HbR5oJW5v6GJK2VQ&s=19
वहीं एक दूसरे यूजर अखिलेश यादव ने लिखा कि साढ़े चार लाख अगर नौकरी मिली है तो आज युवा गुस्से में क्यों है , बताने का कष्ट करेंगे माननीय मंत्री जी।
#झुठेवादेझुठी_सरकार
साढ़े चार लाख अगर नौकरी मिली है तो आज युवा गुस्से में क्यों है , बताने का कष्ट करेंगे माननीय मंत्री जी।#झुठे_वादे_झुठी_सरकार
— Akhilesh Yadav (@_imakhilesh_) October 29, 2021
संदीप गिरी ने लिखा कि कोई लंबी-लंबी फेंक ना आपसे सीखे (प्राथमिकशिक्षक भर्ती) निकालिए नहीं तो आप ट्वीट करने लायक भी नहीं रहेंगे रोजगार समस्या दूर कीजिए और जमीनी स्तर पर काम कीजिए अब जनता के सेवक हैं राजा मत बनिए
कोई लंबी-लंबी फेंक ना आपसे सीखे (प्राथमिकशिक्षक भर्ती) निकालिए नहीं तो आप ट्वीट करने लायक भी नहीं रहेंगे रोजगार समस्या दूर कीजिए और जमीनी स्तर पर काम कीजिए अब जनता के सेवक हैं राजा मत बनिए
— SANDEEP GIRI (@SANDEEP10315795) October 29, 2021
मोहित कुमार ने ब्लॉक स्थानांतरण का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया
भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा दुखी महिला शिक्षक हैं
अपने घर से दूर दराज ब्लॉक में शिक्षण कार्य करती हैं
चुनाव आयोग की ड्यूटी करती हैं
फिर भी ये सरकार पांच वर्ष मै एक बार भी Block Transfer नही कर पायी
अब तो अगली सरकार से ही कोई उमीद की जा सकती है
भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा दुखी महिला शिक्षक हैं
अपने घर से दूर दराज ब्लॉक में शिक्षण कार्य करती हैं
चुनाव आयोग की ड्यूटी करती हैं
फिर भी ये सरकार पांच वर्ष मै एक बार भी Block Transfer नही कर पायी
अब तो अगली सरकार से ही कोई उमीद की जा सकती है— Mohit Kumar (@MohitKu06918685) October 29, 2021
69000 शिक्षक भर्ती में खाली रह गयी लगभग 22000 सीटों को जोड़ने के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों में से अमित ने राज्यपाल को संबोधित खून से लिखा पत्र ट्वीट किया
— Pandey Amit (@PandeyA94087904) October 29, 2021
जितेंद्र सिंह ने भी यही खूनी पत्र ट्वीट किया
आपके कामों की तो बहुत ही चर्चा हुई है।
69000 शिक्षक भर्ती घोटाला। pic.twitter.com/s969alABEN— @जितेन्द्र सिंह (@jitendr01260458) October 29, 2021
डीएलएड अभ्यर्थी अरुण तिवारी ने लिखा भविष्य को अंधकार में डाल दिये हैं नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती रिक्तियाँ होने का बावजूद क्यों नहीं जारी कर रहें हैं 3 बैच डी.एल.एड (बी. टी. सी) का एक भी भर्ती का मुह नहीं देखा चौथा बैच तैयार हो रहा है.. ऐसे भविष्य बनता है मंत्री जी..
#नईप्राथमिकशिक्षक_भर्ती
भविष्य को अंधकार में डाल दिये हैं नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती रिक्तियाँ होने का बावजूद क्यों नहीं जारी कर रहें हैं 3 बैच डी.एल.एड (बी. टी. सी) का एक भी भर्ती का मुह नहीं देखा चौथा बैच तैयार हो रहा है.. ऐसे भविष्य बनता है मंत्री जी.. #नई_प्राथमिक_शिक्षक_भर्ती
— Arun Tiwari (@Aruntiwari001) October 29, 2021
सर्वेश कुमार ने RTI के आंकड़े दिखाकर नई भर्ती की मांग की
#महाझूठे
आपके इसी बयान की वज़ह से लोग आपके MLA को गांव में जाने से भगा रहे।
#4_करोड80लाख बच्चो के लिए #16_लाख_शिक्षक चाहिए 1: 30 RTE के अनुसार ओर शिक्षक है 4 लाख।
महोदय जल्दी से #97000_शिक्षक_भर्ती दो,
वरना #21_लाखटेटपास एक वोट नहीं देंगे ।
@myogiadityanath
@swatantrabjp h
#महाझूठे
आपके इसी बयान की वज़ह से लोग आपके MLA को गांव में जाने से भगा रहे।#4_करोड_80_लाख बच्चो के लिए #16_लाख_शिक्षक चाहिए 1: 30 RTE के अनुसार ओर शिक्षक है 4 लाख।
महोदय जल्दी से #97000_शिक्षक_भर्ती दो,
वरना #21_लाख_टेट_पास एक वोट नहीं देंगे ।@myogiadityanath @swatantrabjp h pic.twitter.com/7L2Lbt7dyy— SARVESH KUMAR SHUKLA (@sash_9984) October 29, 2021
मनीष श्रीवास्तव ने TET, CTET, PET परीक्षाओं को मोहमाया बताते हुए ट्वीट किया
#PET #UPTET #CTET
सब मोह माया है ।
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की बात ही अलग है @myogiadityanath
पर ये गठित की हुई कमेटी ब्लैक होल में कैसे चली गयी??
https://twitter.com/ManishSrv151/status/1453998940190171138?t=7lDNaQsRfvFMVr0I4auJ-A&s=19
विजय शंकर नाम के एक यूजर ने बेसिक शिक्षा मंत्री को ट्वीट करते हुए लिखा कि शिक्षा मित्र, कस्तूरबा टीचर्स के साथ कौन सा अच्छा कार्य किया गया क्या इनका मानदेय बढ़ा या इन्हे रेगुलर कर दिया गया. संविदा पर है वर्षो से यानी शोषण के शिकार.
शिक्षा मित्र, कस्तूरबा टीचर्स के साथ कौन सा अच्छा कार्य किया गया क्या इनका मानदेय बढ़ा या इन्हे रेगुलर कर दिया गया. संविदा पर है वर्षो से यानी शोषण के शिकार.
— Vijay Shanker Tripathi (@VijayShankerTr4) October 29, 2021
कपिल मिश्रा ने जॉली LLB की मूवी का एक सीन ट्वीट किया जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार वकील से कहते दिख रहे है कि कुछ तो शर्म करो
#यूपी_मांगे_प्राथमिक_शिक्षक #नई_प्राथमिक_शिक्षक_भर्ती pic.twitter.com/XKY8DOYw52
— Kapil Mishra (@iamKapil22) October 29, 2021
इससे पहले शिक्षा मंत्री EWS कोटे में भाई के चयन पर हुए थे ट्रोल
इससे पूर्व भी बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी अपने भाई डॉ. अरुण द्विवेदी की सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के EWS कोटे में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति में ट्रोल हो चुके हैं।
उस वक़्त मामला सोशल मीडिया पर अत्यधिक चर्चा में आने के बाद आम आदमी पार्टी से लेकर तमाम विपक्षी दलों ने शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के इस्तीफे की मांग करते हुए आंदोलन की बात कही थी।