उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि टीचर्स की कमी वाले बेसिक स्कूलों में कक्षा की मॉनिटरिंग के साथ ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई होगी और घर घर जाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।
यूपी के स्कूलों में 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव पर फोकस रहेगा।
मंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एक और जहां संचारी रोगों से बचाव को लेकर संचारी नियंत्रण रोग अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं यूपी के अध्यापक की कमी वाले बेसिक शिक्षा स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने की के साथ कक्षा की मॉनिटरिंग करने की बात कही। UP basic teachers inter district transfer: सत्यापन की तीसरी बार बढ़ी डेट, भारांक के साक्ष्य व अभिलेख का चल रहा है परीक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में संचारी रोगों से बचाव को लेकर संचारी नियंत्रण रोग अभियान और दस्तक अभियान जुलाई माह से शुरू किया जाएगा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अध्यापक की कमी वाले बेसिक शिक्षा स्कूलों में तकनीकी की सहायता से शिक्षकों को पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में जहां शिक्षकों का अभाव हो वहां तकनीक का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की दिशा में विचार करना चाहिए। इन कक्षाओं की मॉनिटरिंग भी की जानी चाहिए। Up Intra district transfer: शिक्षकों द्वारा ब्लॉक ट्रांसफर (इंट्रा डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर) में किए गए आवेदनों के सत्यापन का हुआ आदेश
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश को सबसे अधिक शिक्षक प्रदान करने वाला राज्य रहा है। विद्यालय खोलना हमारे यहां पवित्र कार्य माना जाता रहा है। महामना मदन मोहन मालवीय जी, बाबा राघवदास जी, महंत दिग्विजयनाथ जी जैसे महापुरुषों ने शिक्षण को पवित्र कार्य मानते हुए बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों का निर्माण कराया है। प्रदेश को शिक्षा के हब के रूप में स्थापित करना होगा।
सीएम योगी ने विद्यालयों में रोगों से बचाव तथा रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा। पशु बाड़ों एवं सूकर बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित कर वहां सफाई की व्यवस्था की जाए।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में सफाई एवं जलभराव निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
इसके अलावा यूपी के जनपदों में मच्छरों के प्रजनन एवं घनत्व की स्थिति पर निगरानी रखी जाए। हाई रिस्क एरिया में अंतर्विभागीय सहयोग के साथ सघन वाहक और मच्छर नियंत्रण गतिविधियों पर नजर रखी जाए। यूपी टीचर ट्रांसफर: तबादले के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखा गया डिप्टी सीएम का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएं। अभियान की मॉनिटरिंग की रूपरेखा का आंकलन किया जाए। 10 से 15 जुलाई के मध्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रशिक्षण में रोगियों की सर्विलांस के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाए। UP Teacher Transfer: हजारों वेटेज कैंसिल होने के बाद इन शिक्षकों को मिलेगा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2023 का लाभ
साथ ही दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के द्वारा चिह्नित किए गए लक्षण युक्त लोगों की जांच और उपचार सुनिश्चित किया जाए। शहरों और ग्रामीणों में झाड़ियों की कटाई की जाए।
घर-घर जाकर चलाए जाए जागरूकता अभियान
सीएम योगी ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा लोगों को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। जिससे संचारी रोगों से लोगों को ग्रसित होने से बचाया जा सके। साथ ही इस दौरान सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।