समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं!
आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ‘ऊर्जावान व स्वस्थ भारत’ के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों।
‘योग’ भारतीय मनीषा की विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिया गया एक उपहार है।योगासन न केवल हमें स्थिरता प्रदान करते हैं, बल्कि हमें शारीरिक सुदृढ़ता भी प्रदान करते हैं। भारत की ऋषि परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हम सभी के सामने है, दुनिया के सामने है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” की तैयारी पूरी,कल पूरे दिन चला स्कूलों की साफ-सफाई का वृहद अभियान
हमें यह अवसर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कारण प्राप्त हुआ है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में लोगों को नई प्रेरणा दी है कि विश्व कल्याण का मार्ग केवल और केवल ‘योग’ से प्राप्त कर सकते हैं।
आज लोगों के सामने विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं। कोई शारीरिक बीमारियों से परेशान है, कोई तनाव से परेशान है, कोई आधि और व्याधि दोनों से प्रभावित है।इन सभी से संपूर्ण आरोग्यता प्रदान करने में ‘योग’ की बहुत बड़ी भूमिका है।
श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में 09वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर सीएम योगी ने संबोधित किया।देखें वीडियो
श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में 09वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर…@GorakhnathMndr https://t.co/7iZpdwcYvx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2023
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सभी प्रदेश तथा देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। “विश्व योग दिवस” के अवसर पर अपनी विधानसभा अतरौली, अलीगढ़ स्थित के०एम०वी इण्टर कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया।
पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपना संदेश साझा किया,देखें वीडियो
Sharing my message on International Day of Yoga. https://t.co/4tGLQ7Jolo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023