उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षक एवं शिक्षिका को अग्रतर आदेश तक कार्यमुक्त नहीं किया जायेगा। UP teachers transfer: निलंबित टीचर्स को भी मिलेगा अंतर्जनपदीय तबादले का लाभ: सचिव प्रताप सिंह बघेल
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत – 1-7-2023 शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित किये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षक एवं शिक्षिका को अग्रतर आदेश तक कार्यमुक्त नहीं किया जायेगा। यूपी बेसिक विभाग में चल रही चर्चित मुहिम, राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 हेतु शिक्षकों से मांगे गए आवेदन
आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक दिनांक 01.07.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित किये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये है। यूपी टीचर ट्रांसफर: नहीं आई तबादला सूची, रात भर शिक्षकों ने किया इंतजार, हुए मायूस
69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका संख्या-13156/2020 महेन्द्र पाल व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य तथा अन्य सम्बद्ध याचिकाओं में दिनांक 13.03.2023 को पारित आदेश का प्रभावी अंश निम्नवत है-
157. All impleadment Application stands allowed.
158. Since, it has been directed that the select list dated 01.06.2020 to be revised in view of the observation made in this Judgment, the select list of 6800 dated 05.01.2022 stands quashed.
159. Reservation should not be in any circumstances more than 50% of the toral seats.
160. All the Writ petitions are disposed of in the aforesaid terms and all Interim orders stands vacated.
161. In the facts of the present case, there shall be no orders as to cost.
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 13.03.2020 के विरुद्ध विशेष अपील संख्या – 172 / 2023 महेन्द्र पाल व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य योजित की गयी है जो सम्प्रति विचाराधीन है।
सम्प्रति माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 13.03.2023 प्रभावी है। माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के कम में चयन सूची 01.06.2020 को पुर्नपरीक्षण revised करने पर अभ्यर्थियों के जनपद आवंटन में परिवर्तन होने की सम्भावना के दृष्टिगत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षक एवं शिक्षिका को अग्रतर आदेश तक कार्यमुक्त नहीं किया जायेगा। कृपया उपरोक्तानुसार अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।