न्यायालय जिला दण्डाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह ने अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे उमस भरी गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना चलते प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी। विभागीय आदेश को सोशल मीडिया पर डालकर शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने वाले 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, लटकी निलंबन की तलवार
पटना के न्यायालय जिला दण्डाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि पटना जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही उमस भरी गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
अतः मैं, डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दण्डाधिकारी, पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पूर्व में निर्गत आदेश ज्ञापांक- 8534/वि० दिनांक- 16.06.2023 को विस्तारित करते हुये पटना जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित ) में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूँ। यूपी टीचर ट्रांसफर: तबादले के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखा गया डिप्टी सीएम का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निर्देश दिया जाता है कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखेंगे।
उपर्युक्त आदेश दिनांक 26.06.2023 से लागू होगा एवं दिनांक 28.06.2023 तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश दिनांक 24.06.2023 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया।
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में भी 26 जून तक बढ़ गया था ग्रीष्मकालीन अवकाश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लेते हुए राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और लू चलते यूपी के सभी स्कूलों में गर्मियों के अवकाश को 15 जून से बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक अधिसूचना जारी करते हुए परिषदीय विद्यालय 26 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया गया।