उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की किनौनी बजाज शुगर मिल प्राइवेट लिमिटेड परिसर में स्थित बजाज पब्लिक स्कूल में आर्ट ऑफ गिविंग का स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
एपीजे अब्दुल कलाम साइंस क्लब द्वारा आयोजित आर्ट ऑफ गिविंग के इस स्थापना दिवस के अवसर पर बजाज शुगर मिल के परिसर के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को लिखने के लिए पत्र एवं पेन दिए गए। सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर इसमें प्रतिभाग लिया।
इसके अलावा सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बजाज पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया साथ ही बजाज शुगर मिल के डॉक्टर अशोक कुमार को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में डॉ वैभव अवस्थी, रीना धारीवाल, भावना पाल, कविता रानी, ललिता सैनी ,अनुराधा परिहार ,पारुल रमाला एवं लक्ष्मी सैनी टीचर्स शामिल थे।इसके अलावा छोटी सी आयु में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली दिव्यांशी अवस्थी एवं उनकी माता शालिनी अवस्थी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि आर्ट ऑफ गिविंग एक ऐसी संस्था या लोगों की कम्युनिटी है जिसने समाज को वापस देने की अवधारणा का एक नया दृष्टिकोण दिया है। बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना देने के संगठन के दर्शन ने कई जिंदगियों को छुआ है और लाखों लोगों को इस कारण से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है।
आर्ट ऑफ गिविंग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किनौनी बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट केपी सिंह एवं जोनल एचआर मैनेजर पंकज ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।इसके अलावा त्रिपुरारी त्रिपाठी, कौशिक मंडल, दिनेश तिवारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।स्थापना दिवस कार्यक्रम का संचालन डॉ वैभव अवस्थी ने किया।