School Reopen Guidelines:कुछ विशेष नियमों का पालन करते हुए अब देश के सभी राज्यों में छात्रों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में देशभर के स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए।
शिक्षा मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर स्कूलों को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस या एसओपी (SOP) तैयार किए हैं। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry Of Education) ने सभी राज्यों में स्कूल (Schools) खोले जाने को लेकर कोरोना (Corona) से बचने के लिए तमाम सावधानियां (Precautions) बरतने को कहा है। इसके मुताबिक क्लास में स्टूडेंट्स के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कूल के दूसरे स्टाफ को पूरे समय फेस मास्क पहनना होगा। मंत्रालय ने बाकायदा इसके लिए एक एसओपी (SOP) तैयार की है जिसका पालन सभी को करना होगा।
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बाद स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने नयी गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार राज्यों को यह अधिकार दिया गया है कि वे चाहें तो बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र लें या ना लें।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि स्कूलों में ग्रुप एक्टिविटी SOP के अनुसार ही किये जायेंगे। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को अब फिजिकल डिस्टेंसिंग कहा जायेगा। किसी भी तरह के इवेंट खेल, प्रतियोगिता, सभा में राज्यों के एसओपी के अनुसार ही आयोजन किया जायेगा।
Revised guidelines for health&safety protocols for reopening of schools&learning with social distancing state-States to decide whether schools required to take consent of students' parents for attending physical classes,group activities to be done as per SOPs: Education Ministry pic.twitter.com/VNgnnWAOrI
— ANI (@ANI) February 3, 2022
शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह खुल गये हैं जबकि नौ राज्यों में स्कूल अभी बंद हैं। बंगाल में तीन फरवरी से बड़े बच्चों के लिए स्कूल खोल दिया गया है। वहीं झारखंड में सोमवार 7 फरवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं।
आज स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में शिक्षा मंत्रालय की ओर से नयी गाइडलाइन जारी किये जाने की सूचना दी गयी। प्रेस काॅन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह कहा गया कि वर्तमान डेटा यह साबित करता है कि कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण बहुत खतरनाक नहीं है। इस लहर में मामले की गंभीरता कम दिखी और अस्पताल में भरती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम थी और मौत भी कम हुआ।
इन नियमों का करना होगा पालन
• इसके अनुसार कक्षा में मौजूद छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी।
• सभी छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्कूल कर्मियों को पूरे समय फेस मास्क पहने रहना होगा।
• स्कूलों में कोई ऐसा आयोजन नहीं किया जाएगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करवाया जा सके।
• मिड डे मील के वितरण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
• साथ ही इस दौरान स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा। क्लास रूम के अलावा शिक्षकों के स्टाफ रूम, असेंबली एरिया, कॉमन एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
• एक ही समय पर स्कूल के सभी बच्चों को एकत्र नहीं किया जाएगा बल्कि इसके लिए फ्लैक्सिबल टाइमिंग तय की जाएगी।
• केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक जिन स्कूलों में हॉस्टल की सुविधा है वहां हॉस्टल में भी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
• छात्रों को स्कूल लाने ले जाने वाली बसों का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन आवश्यक होगा।
• स्कूलों में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाएं तय करनी होंगी।
• विभिन्न वर्गों के लिए फ्लैक्सिबल टाइम टेबल निर्धारित करना होगा।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के हवाले से ख़बर है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,11,666 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,58,04,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: #COVID19
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,11,666 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,58,04,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों, दैनिक संक्रमण दर में लगातार गिरावट संक्रमण के प्रसार में कमी का संकेत देती है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,49,394 नए मामले आए, 2,46,674 रिकवरी हुईं और 1,072 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,19,52,712
सक्रिय मामले: 14,35,569
कुल रिकवरी: 4,00,17,088
कुल मौतें: 5,00,055
कुल वैक्सीनेशन: 1,68,47,16,068
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 9.27%
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,49,394 नए मामले आए, 2,46,674 रिकवरी हुईं और 1,072 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,19,52,712
सक्रिय मामले: 14,35,569
कुल रिकवरी: 4,00,17,088
कुल मौतें: 5,00,055
कुल वैक्सीनेशन: 1,68,47,16,068
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 9.27% pic.twitter.com/EKVzfVU3sp— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2022
सरकार ने कहा कि औसतन 44 वर्ष आयु वाले लोग पिछली लहरों की तुलना में कोविड-19 की इस लहर में अधिक संक्रमित हुए और पिछली बार यह औसत आयु 55 वर्ष थी। इस लहर में, रोगियों में गले में खराश अधिक देखी गई और इलाज के लिए दवाओं का इस्तेमाल काफी कम हुआ।