उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय कारण आनंद ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” एवं “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के संबंध में जनपद के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है जिसमें अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के पत्र का हवाला देकर कहा गया है कि आगामी 13 अगस्त दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आगामी 13 अगस्त दिन रविवार को पूर्व में दिए गए आदेश के तहत ग्राम पंचायत , नगर पंचायतों, स्थानीय नगर निकाय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही यह भी कहा गया है कि 13 अगस्त रविवार को बच्चों की उपस्थिति के साथ विद्यालयों में विशेष मध्यान्ह भोजन भी बनेगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय कारण आनंद द्वारा भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि शासन के पत्र दिनांक 31 जुलाई, 2023 तथा अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा द्वारा दिनांक 07 अगस्त, 2023 के क्रम में पूर्व में आदेश जारी किए गए थे।
दिए गए निर्देशों में कहा गया था कि आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में प्रदेश में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु निर्गत दिशा-निर्देश यथा – 9 से 15 अगस्त, 2023 में “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों, स्थानीय नगर और निकाय स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकायों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए जनपदों द्वारा तिथिवार कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त के संबंध में अपेक्षित है कि दिनांक 13 अगस्त, 2023 को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में आजादी का “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय पर उपस्थित छात्रों के मध्य मध्याह विशेष भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।