केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की 16 दिसंबर की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द हो गयी तो कहीं पहली शिफ़्ट की भी परीक्षा न होने की सूचना मिल रही है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को होने वाली CTET परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 16 दिसंबर को पहली शिफ्ट की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देश भर के 697 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई जबकि दूसरा पेपर अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण पूरा नहीं हो सका। इसे देखते हुए 16 दिसंबर की दूसरी शिफ्ट (पेपर 2) और 17 दिसंबर को होने वाली दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बता दें ऐसा पहली बार हो रहा था जब CTET की परीक्षा को ऑनलाइन कराया जा रहा था।
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 तकनीकी खराबी के कारण अपने पहले दिन ही ठीक से आयोजित नहीं हो पाया कल यानी 16 दिसंबर से सीटीईटी परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ है जो 13 जनवरी 2022 तक चलेगा हालांकि परीक्षा के पहले दिन ही तकनीकी खराबी के कारण बहुत सी समस्याएं आई और पहली शिफ्ट के कैंडिडेट्स को ही तय समय से काफी ज्यादा देर परीक्षा केंद्र में रोकना पड़ा।दूसरी शिफ्ट के कैंडिडेट्स सेंटर्स के बाहर बहुत समय तक इंतजार करने के बाद परीक्षा कैंसिल होने की सूचना के साथ वापस लौट गये। परीक्षा स्थगित होने को लेकर स्टूडेंट्स काफी नाराज दिखे।
20 दिसंबर को होगी परीक्षा
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से CTET 2021 की परीक्षा रद्द करने को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि उम्मीदवारों के लिए परीक्षाओं की अगली तिथियां M/s TCS लिमिटेड के परामर्श से अधिसूचित की जाएंगी।दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की जिम्मेदारी सौंपी है।मेसर्स टीसीएस लिमिटेड ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख को लेकर कैंडिडेट्स को बताया जाएगा।उम्मीदवारों को होने वाली असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद है। सोमवार, 20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा की पाली निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
CTET परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान
● CTET परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के लिए खोले जाएंगे। परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी ऐसे में उम्मीदवारों को जल्दी पहुँचकर अपनी सीट लेनी होगी।
● परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले वहाँ मौजूद पर्यवेक्षकों द्वारा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेरीफाई किए जाएंगे। इसलिए ध्यान से एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं।
● सभी उम्मीदवारों को रफ वर्क के लिए परीक्षा हॉल में शीट प्रदान की जाएगी जो परीक्षा पूरी होने के बाद पर्यवेक्षक को लौटानी होगी।
● कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा,ऐसे में छात्रों को बिना मास्क, सैनिटाइजर के परीक्षा केंद्र में अनुमति नहीं दी जाएगी
●परीक्षा पूरी होने तक उम्मीदवार अपनी सीट या एग्जाम हॉल नहीं छोड़ सकेंगे।
कितने कैंडिडेट्स ने कराया हा रजिस्ट्रेशन
CTET जनवरी 2021 में, पेपर 1 के लिए 16,11,423 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 14,47,551 कैंडिडेट्स ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। CBSE की ओर से जारी सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी की जांच के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। सीटीईटी एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ वैध फोटो आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी भी लेकर जाएं।यह अनिवार्य है।