उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर UPTET की 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए समय घोषित कर दिया है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि UPTET परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिनांक 13.01.2022 के अपराह्न से निर्धारित वेबसाइट http://updeled.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र से परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे । अभ्यर्थियों को किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किया जायेगा । परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि अभ्यर्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा भवन में अपना स्थान ग्रहण कर लें परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरान्त अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी ।
परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ निम्नलिखित में से किसी एक प्रमाण पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा ।
( i ) प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति
( ii ) सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य / सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति जिस अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेश पत्र फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति एवं उल्लिखित प्रमाण पत्र नहीं होगा , उसे किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को परिवहन निगम एवं नगरीय परिवहन की बसों में निःशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध है
अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे आनलाइन डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र की कुल 56 प्रतियाँ अपने पास सुरक्षित रखें तथा यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर एक प्रति स्वहस्ताक्षरित कर परिचालक को उपलब्ध करायें अभ्यर्थी द्वारा परिचालक को जो प्रति उपलब्ध करायी जायेगी , उस पर अप ट्रिप के लिए अप ट्रिप तथा डाउन ट्रिप हेतु डाउन ट्रिप शब्द अंकित करते हुए यात्रा प्रारम्भ करने एवं यात्रा समाप्त करने का स्थान भी लिखा जायेगा ।
अभ्यर्थियों को यह भी निर्देशित किया जाता है कि वे निर्गत प्रवेश पत्र पर अंकित महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का भली – भाँति अध्ययन कर लें ।