उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग 1.92 करोड़ बच्चों, उनके अभिभावकों, 6 लाख से भी ज्यादा शिक्षकों, BSA, BEO, SRG, ARP व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से मिलकर बना एक वृहद परिवार है।
इस परिवार की प्रत्येक इकाई तक त्वरित सूचनाएं प्रेषित करने के उद्देश्य से Department of Basic Education Uttar Pradesh शीर्षक से एक WhatsApp Channel बनाया गया है।विभाग से सूचनाएं प्राप्त करने हेतु आज ही इस WhatsApp Channel से अवश्य जुड़ें…
whatsapp.com/channel/0029Va…
इससे पहले केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और इसे सुगमता तक छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से दीक्षा एप विकसित किया गया था कहा गया था कि यह स्कूली शिक्षा का राष्ट्रीय डिजिटल मंच है। दीक्षा को एक राष्ट्र-एप डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर घोषित किया गया है।
उधर दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ परिषदीय स्कूलों को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है। अपने आदेश के चलते यूपी सरकार ने परिषदीय स्कूलों में फुल शर्ट और फुल पैंट पहनना अनिवार्य कर दिया है। यह आदेश राज्य सरकार ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव को लेकर लिया है। यूपी सरकार की तरफ से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसको लेकर एक पत्र भेजा गया है।
दरअसल यूपी में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए भी सरकार ने निर्देश जारी कर दिया हैं। सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को ये निर्देश दिया गया है कि सभी परिषदीय स्कूलों में छात्र फ़ुल पैंट और पूरे बांह की कमीज पहन कर आए।
इसके साथ ही शिक्षा निदेशक डां. महेंद्र देव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को पत्र लिखा है इसके साथ ही कई और निर्देश भी जारी किए गए हैं। सरकार की तरफ से निर्दश दिए गए हैं कि छात्रों को इन रोगों से बचाव के लिए जागरूक भी किया जाए। इसी के साथ अगर स्कूल में ज्यादा छात्रों को बुख़ार या किसी अन्य प्रकार के लक्षण हो तो डॉक्टरों को स्कूल में ही बुलाया जाए और उनका टेस्ट करवाया जाए।
इसी के साथ अब बेसिक शिक्षा अधिकारी हर स्कूल में एक नोडल शिक्षक भी तय करेंगे, जिनके माध्यम से स्कूलों में छात्रों के बीच संचारी रोगों को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि फ़ुल शर्ट और फ़ुल पैंट पहन कर ही स्कूल में आएं।
शिक्षक अभिभावकों को करेंगे जागरूक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे रोगों के लिए तैयारियों की समीक्षा के चलते स्वास्थ्य विभाग जारी गिर गए को पहले ही निर्देश दिए थे। अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा निदेशक डां. महेंद्र देव की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।
पत्र में लिखा गया है कि 3 अक्टूबर से प्रदेश में शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बेसिक शिक्षा विभाग भी सक्रिय भूमिका निभाए। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूलों में संचारी रोगों के बारे में जागरूकता के लिए छात्रों के बीच गतिविधियां आयोजित की जाएं।