UPTET Answer key 2021: PNP सचिव के मुताबिक एक ही प्रश्न के उत्तर पर कई अभ्यर्थियों ने आपत्तियां की हैं। इस तरह सभी प्रश्नों पर ढाई हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आनलाइन आपत्ति दर्ज कराई हैं। आपत्तियों को विषय वार विषेशज्ञ समिति को निस्तारण के लिए भेजा जाएगा।
UPTET Objections 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने के बाद 27 जनवरी को एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी गई। एक फरवरी 2022 तक आंसर-की पर आपत्तियां आमंत्रित की गईं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की उत्तरमाला पर कुल 98 आपत्तियां आई हैं। इसमें 54 आपत्तियां प्राथमिक स्तर की परीक्षा के और 44 आपत्तियां उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के उत्तरों पर अभ्यर्थियों ने आनलाइन दर्ज कराई हैं।
21 फरवरी तक करेंगे निराकरण
परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा बताया गया कि 21 फरवरी 2022 तक आंसर-की के आपत्ति वाले प्रश्नों का निराकरण किया जाएगा। एक्सपर्ट की कमेटी द्वारा आपत्तियों की जांच के बाद 23 फरवरी 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों पर समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इसके बाद प्राधिकरण एक अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगा। फाइनल आंसर-की जारी करने के दो दिन बाद 25 फरवरी 2022 को एग्जाम का रिजल्ट जारी होगा।
हजारों अभ्यर्थियों को हुईं आपत्तियां
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि करीब 3 हजार अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की हैं। इन्हीं आपत्तियों पर एक्सपर्ट द्वारा विचार कर निराकरण किया जाएगा। 2017 के UPTET के पेपर से इस बार पूछे गए कुछ प्रश्नों पर भी आपत्तियां आई हैं। बता दें, 23 जनवरी को आयोजित हुए यूपीटीईटी के पेपर में 21.65 लाख अभ्यर्थियों में से 18 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था।