देश भर में सरकारी स्कूलों के नवाचारी शिक्षकों के समूह द्वारा पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों बच्चों के हाथों से बनी 501 राखियां बॉर्डर के सैनिकों को डाक से भेजी गईं।
नवोदय क्रांति परिवार के स्टेट मोटीवेटर यूपी कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर अपने विद्यालय के बच्चों से राखी बनवाकर हमारे शिक्षक शिक्षिकाएँ अपने देश के वीर सैनिको के लिए 501 राखियां सौंपी ।
इससे हमारे जवानों का हौसला बढ़ेगा व बच्चों में अपने देश व जवानों के प्रति सम्मान बना रहेगा। इस मुहिम में शामिल विद्यालयों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। नवोदय क्रांति परिवार के ज़िला संयोजिका ज़ेबा अफ़रोज़ का कहना है कि इससे बच्चों के अंदर कौशल विकास भी होगा साथ ही साथ सैनिकों को भी अपने परिवार से दूर रहने का गम नहीं रहेगा।
नवोदय क्रांति परिवार के ज़िला चीफ़ मोटीवेटर रितेश कुमार ने बताया कि हमारे सरकारी स्कूलों के ज़िले के दर्जनों नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाएं विगत पाँच वर्षों से सैनिकों को राखियां भेजतें आ रहें हैं।
इस मुहिम में घोरावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दीवा की शिक्षिका संगीता, शाहगंज की बबिता, दुरावलखुर्द से अनिल कुमार सिंह व सीमा मिश्रा, राबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरनाजिम से कु0 प्रतीक्षा, ओरमौरा से कोमल साहू, राजपुर से अनामिका आचल चोपन ब्लॉक के यूपीएस सिंदुरिया से नीतू , गड़ईडीह से केशर सिंह एवम सविता पटेल, प्राथमिक विद्यालय मालोघाट से ज़ेबा अफ़रोज़,कोन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोन से रितेश कुमार एवम् मनीषा जायसवाल आदि शिक्षकों ने अपने मार्गदर्शन में राखियां तैयार कराईं। नवोदय क्रांति परिवार ने इस मुहिम में शामिल सभी शिक्षकों व छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया है।