उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के 45 संकुल शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी पर अपेक्षित सहयोग न करने और नोटिस आदेशों के द्वारा संकुल शिक्षकों का मानसिक शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए बीएसए स्वाति भारती को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
बगैर किसी लिखित आदेश और बगैर सहमति के बावजूद 3 वर्षों तक बिना किसी अवकाश, अतिरिक्त भत्ते के संकुल के पद पर कार्यदायित्व करने और संकुल शिक्षकों का नोटिस देकर उत्पीड़न करने के खिलाफ यूपी के जनपद बदायूं के तकरीबन चार दर्जन संकुल शिक्षकों ने बदायूं की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती को अपने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
बदायूं की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती को संकुल शिक्षकों द्वारा सौंपे गए सामूहिक इस्तीफे में कहा गया कि शिक्षकों के बगैर सहमति के बाद केवल मौखिक रूप से शिक्षा विभाग के सहयोग हेतु शिक्षकों को संकुल का पद 1 वर्ष के कार्य कार्यदायित्व के रूप में सौंपा गया जिसका निर्वहन सभी शिक्षकों ने जिम्मेदारी के साथ पूर्ण किया।
ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में हम सभी संकुल शिक्षकों का उत्पीड़न नोटिस निर्गत करके किया जा रहा है जबकि हम सभी शिक्षक विद्यालय के शिक्षण कार्य के अतिरिक्त पूर्ण मनोयोग से संकुल शिक्षक पद का दायित्व निभाते आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में वर्तमान में विद्यालय को निपुण बनाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस कारण हम लोग दिनांक 15-05-2023 से संकुल शिक्षक से सम्बन्धित किसी भी कार्य करने में पूर्णतया असमर्थ हैं।
बता दें कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, हाथरस, शाहजहांपुर सहित संत कबीर नगर के सैकड़ों शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य के अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कार्यों को लेकर सामूहिक त्यागपत्र” सौंपा जा चुका है
इससे पहले यूपी के अन्य जनपदों में भी संकुल प्रभारी पद पर तैनात शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित त्यागपत्र में यह कहते हुए आरोप लगाया था कि संकुल प्रभारी शिक्षकों को विद्यालय समय के अतिरिक्त विभागीय सूचनाओं के अतिरिक्त डीबीटी, प्रेरणा पोर्टल पर आंगनबाड़ी, बाल वाटिका, युडाइस प्लस, समस्त निजी स्कूलों की डाटा फीडिंग सहित तमाम गैर विभागीय कार्यों को करने के लिए बाध्य किया गया जबकि संकुल प्रभारी शिक्षकों के दायित्व गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग हैं।
ऐसी स्थिति में अतिरिक्त कार्यों को लेकर समस्त कार्यों का निष्पादन व्यक्तिगत धन एवं संसाधनों से ही करना पड़ रहा है जबकि पिछले दो वर्षों से विभाग ने निर्धारित शिक्षक संकुल भत्ता भी नहीं दिया।
संकुल शिक्षकों द्वारा सौंपे गए त्याग पत्र में कहा गया था कि इसके अतिरिक्त संकुल क्षेत्र में सौंपे गए दायित्वों का समयावधि में पूर्ण नहीं हो पाने की दशा में विभागीय अफसर प्रत्येक मीटिंग में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी देते हैं जिससे संकुल शिक्षकों का जीवन तनाव पूर्ण हो गया है और जिसके चलते निपुण लक्ष्य निर्धारित समय मे पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न हो रही है इसलिए ऐसी विषम परिस्थितियों के उत्पन्न होने से शिक्षकों को शिक्षक संकुल पद से त्यागपत्र देने के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प शेष नहीं बचा।
बता दें कि मिर्जापुर में उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य कुमार पाठक के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों ने संकुल प्रभारी पद से अपना इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार को सामूहिक रूप से सौंप दिया था।
उस वक्त शिक्षक संकुल से इस्तीफा देने वाले शिक्षकों में उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य कुमार, संदीप मिश्र, अमित कुमार, दीपक अहमद, धीरेश माथुर, कुमार, दीपक कुमार, चौधरी, रामानन्द, संदीप दिनेश, रत्ना शर्मा, अजय दोहरे, राम सिंह वर्मा, राजवीर सिंह आदि शिक्षक थे।
* हाथरस में 5 दर्जन से अधिक संकुल शिक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
यूपी के जनपद हाथरस के विकास खंड मुरसान में तैनात 55 शिक्षक संकुलों ने गैर शैक्षणिक कार्यों को कराए जाने को लेकर बीएसए को सामूहिक इस्तीफा सौंपा ।
55 शिक्षकों द्वारा दिए गए सामूहिक इस्तीफे में आरोप लगाया गया कि विभागीय अधिकारी अव्यवहारिक कार्यों के आदेश देकर उनसे गैर शैक्षणिक कार्य लेते हैं जिसके चलते संकुल शिक्षक स्वयं के विद्यालय के छात्रों की शिक्षा में सहयोग नहीं कर पाते। शिक्षक संकुलों द्वारा दिए गए इस सामूहिक इस्तीफे से विभाग में खलबली मच गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम से संबोधित इस्तीफे में कहा गया कि मुरसान के शिक्षक संकुल विभिन्न कारणों से अपना उत्तरदायित्व निर्वहन करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं जिसके चलते सभी ’संकुल शिक्षक’ पद से सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं।
इस्तीफा देने वालों में शिखा वाष्णेय, शालिनी शर्मा, खुशबू, मयूरी शर्मा, रेनू गुप्ता, मणिभूषण शर्मा, नीरज कुमार, मानवेन्द्र, कपिल यादव, दीपक गौतम, प्रियंका पाण्डेय, हरेंद्र सिंह, हरवीर सिंह, कृष्ण कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे।
मार्च 2023 में तिलहर में दिया था संकुल शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा
इसके अलावा मार्च 2023 में शाहजहांपुर जनपद के ब्लॉक तिलहर में शिक्षण कार्य के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने से नाराज शिक्षकों ने संकुल प्रभारी के पद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया। तिलहर में शिक्षक संकुल प्रभारी पद से इस्तीफा देने वाले शिक्षकों में आनंद गंगवार, दिलीप यादव ,डॉली सिंह, रश्मि सक्सेना, खुशबू शर्मा, संजीव कुमार, स्वाति भदौरिया, कौशल अरोड़ा ,संदीप मलिक आदि शिक्षक शामिल थे।
यूपी के जनपद बदायूं में 45 शिक्षकों के अलावा ब्लॉक बिलासपुर में 17, जनपद संत कबीर नगर के बेलहर कलां में 33 , ब्लॉक सेमरियावाँ में 23, जनपद हमीरपुर में 40 शिक्षकों ने संकुल प्रभारी पद से इस्तीफा दिया जा चुका है।