महानिदेशक विजय किरन आनंद द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है हाल ही में संपन्न हुई 69000 भर्ती के सापेक्ष 31277 पदों में 28320 नवनियुक्त शिक्षकों की विद्यालय आवटन की प्रकिया सम्पन्न की जा चुकी है।
राज्य में गुणवत्ता संवर्द्धन एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में नव नियुक्त शिक्षकों का ओरिएंटेशन अनिवार्य है, जिससे उन्हें ज्ञात हो कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कौन – कौन से कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है तथा उसमें उनकी भूमिका क्या है ? इसी क्रम में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा नव चयनित शिक्षकों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रस्तावित किया जा रहा है। जिसमें नव नियुक्त शिक्षकों को गुणवत्ता संवर्धन एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्षता में डायट प्रवक्ताओं द्वारा संचालित किया जायेगा।
18 से 30 नवम्बर 2020 के मध्य होगा
ओरिएंटेशन कार्यक्रम…
पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देश हैं कि जनपद की संबंधित डायट में यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें डायट द्वारा 25-25 शिक्षकों का बैच बनाकर प्रत्येक दिन दो मैचों ( अलग – अलग प्रशिक्षण हाल ) में प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा।
निर्धारित समय में होगा यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम…
- डायट प्राचार्य को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक दिन सत्रों का संचालन सुबह 9.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक संचालित किया जायेगा।
जलपान व भोजन की रहेगी व्यवस्था…
नवनियुक्त शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम में चाय व भोजनावकाश के लिये 50 मिनट (भोजन के लिये 30 मिनट एवं दो बार चाय के लिये 10-10 मिनट) निर्धारित किया गया है।
मिशन प्रेरणा के तहत चलाये जा रहे समस्त कार्यकर्मों का होगा क्रियान्वयन…
इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत सत्रों का संचालन समय सारिणी के अनुसार किया जायेगा। इसकी तैयारी के लिये मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम में प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, Print rich Environment की अवधारणा एवं तीन हस्तपुस्तिकाओं आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला को आधार बनाकर डायट प्रवक्ताओं द्वारा विधिवत तैयारी कराई जाएगी जो कि प्रजेन्टेशन आधारित होगी।
इसके अतिरिक्त सत्रों का मिनट टू मिनट तैयारी/ अभ्यास करना एवं सत्रों का डायट प्रवक्ताओं/ संदर्भदाताओं के मध्य बटवारा करना तथा संदर्भ सामग्री का अध्ययन करते हुए गुणवत्तापरक एवं प्रभावी ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा।