बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कुछ अभ्यर्थी शिकायत कर रहे थे कि उनको आरक्षण का फायदा नहीं मिला है। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने CM योगी से भी मुलाकात की थी उसके बाद अब उनकी मांगों को मान लिया गया है।
आगामी यूपी विधान सभा में बेरोजगारी का मुद्दा खत्म करने के लिए नए साल से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री के हवाले से खबर आई है कि उत्तर प्रदेश में 17हज़ार शिक्षकों की भर्ती होगी की और तो और सबसे बड़ी खास बात ये है कि इनको 6 जनवरी, 2022 तक हर हालत में अप्वाइंटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा 69 हज़ार सहायक शिक्षक भर्ती में छूटे 6000 अभ्यर्थियों के लिए भी सरकार ने बड़ा एलान किया है।
17 हज़ार शिक्षकों की होगी भर्ती
आपको बता दें कि यूपी बेसिक शिक्षा परिषद 17 हज़ार शिक्षकों की नई भर्ती करने जा रहा है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को ये घोषणा की उन्होंने कहा कि भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी किया जाएगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जुलाई 2017 में 1.37 लाख शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त किया गया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1.37 लाख पदों पर नए सिरे से शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया था।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की प्रक्रिया में विसंगति से प्रभावित आरक्षित वर्ग के लगभग 6000 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी तथा इसके अतिरिक्त 17000 रिक्त पदों पर होगी नयी भर्ती । pic.twitter.com/aqICcQTghb
— Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) December 24, 2021
शिक्षक भर्ती का जल्द जारी होगा विज्ञापन
आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने 2017-18 में 68500 शिक्षक की भर्ती निकाली थी इसमें दो फेज में करीब 48 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स सलेक्ट हुए थे। 2019-20 में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली गई थी, इसमें भी दो फेज में लगभग सभी पदों पर सलेक्टेड कैंडिडेट्स की भर्ती हो चुकी है। इस तरह 1.37 लाख में से 1.20 लाख सहायक अध्यापकों का सलेक्शन कर लिया है।बाकी 17 हजार पदों के लिए जल्द भर्ती की जाएगी।
6 हज़ार अभ्यर्थियों को तोहफा
वहीं यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में छूटे 6000 पद पाने के लिए संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों को सफलता मिल गई है राज्य सरकार ने आरक्षण विसंगति दूर कर चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों की भर्ती का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भर्ती का आश्वासन मिलने के बाद अब 28 दिसंबर को सलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी। इन सभी को छह जनवरी को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया जाएगा. सरकार नई भर्ती की जगह पास हुए कैंडिडेट्स को खाली पदों पर एडजस्ट करेगी।
सीएम योगी ने मानी अभ्यर्थियों की मांगें’
सतीश द्विवेदी ने कहा कुछ अभ्यर्थी शिकायत कर रहे थे कि उनको आरक्षण का फायदा नहीं मिला है।इसे लेकर अभ्यर्थियों ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी उसके बाद अब उनकी मांगों को मान लिया गया है। लखनऊ के ईको गार्डेन में महीनों से अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं उनका आरोप है कि आरक्षण में घोटाला हुआ है। अभ्यर्थियों ने 69000 शिक्षक भर्ती में 22000 आरक्षित सीटें जोड़ने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने 17000 सीटों को ही जोड़ा था।
UPTET के बाद हो सकती है शिक्षक भर्ती की परीक्षा
राज्य सरकार 23 जनवरी को टीईटी कराने जा रही है। इसके ठीक बाद शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन हो सकता है। टीईटी पास अभ्यर्थी ही शिक्षक भर्ती की परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे।
गौरतलब है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में लगभग डेढ़ साल से चल रहे आरक्षण के विवाद को सुलझा लिया गया है। इनमें आरक्षित वर्ग के प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए छह हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई।
क्या कहा बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने देखें वीडियो…