PM Shri school: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री ( प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के तकरीबन सभी जनपदों में पीएम श्री विद्यालयों का चयन हो गया है।
What is PM Shri school Scheme: स्कीम पीएम श्री स्कूल योजना 5 सितंबर, 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, सरकार का लक्ष्य पूरे भारत में 14,500 से अधिक स्कूलों को विकसित करना है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम SHRI) के लिए देश भर से लगभग 9,000 स्कूलों को शॉर्टलिस्ट किया है।इसके अलावा इसमें प्रयागराज के चार स्कूलों सहित देश भर के 735 केंद्रीय विद्यालयों को पीएम श्री योजना के लिए चुना गया है।
Budget of PM Shree Schools:पीएम श्री योजना के तहत इन सभी विद्यालयों की कायापलट करने के लिए केंद्र द्वारा जारी दो करोड़ के बजट की धनराशि से विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पीएम श्री स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
How are PM Shree schools: बता दें कि देश भर के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में चयनित किए गए पीएमश्री स्कूलों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास चाइल्ड पैडागॉजी योजना से बच्चों को लाभान्वित कराया जाएगा। पीएम श्री में चयनित स्कूलों में कंप्यूटर लैब, आधुनिक पुस्तकालय के साथ डिजिटल शिक्षा के बेहतर इंतजाम किए जायेंगे।
Facilities of PM Shree Schools: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को लागू करने में मदद करने वाले पीएम श्री स्कूलों में शिक्षकों द्वारा प्रैक्टिकल और वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी।
Standards for PM Shree Schools: पीएम श्री स्कूलों के चयन के लिये पक्की इमारत, पेयजल सुविधा, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, खेल का मैदान, दिव्यांग बच्चों के लिये सुविधाओं के साथ कुल 60 मानक निर्धारित किये गए।
Budget released by the Center for PM Shree Schools: ‘प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया’ (पीएम श्री) के लिए यूपी सरकार ने बजट में बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए 1000 करोड़ से अधिक की राशि की प्रस्तावित की है जिसमें केंद्र सरकार ने यूपी में शिक्षा विभाग के लिए 510 करोड़ और माध्यमिक के लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।यूपी की योगी सरकार ने 1753 स्कूलों का डिस्ट्रिक्ट्र और स्टेट लेवल पर वेरिफिकेशन करके केंद्र सरकार के पास भेजा है।
बता दें कि यूपी में पीएम श्री स्कूलों में माध्यमिक के 89 जबकि बाकी स्कूल बेसिक शिक्षा से संबंधित है चूंकि यह सेंट्रल स्पॉन्सर्ड योजना है इसलिए केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत राशि प्रस्तावित है। मिलेगी।
PM Shree School, Shamli: जनपद शामली के पीएम श्री स्कूलों की सूची
यूपी के शामली के अलग अलग ब्लॉक के कुल 10 विद्यालयों का चयन किया गया है जिनके नाम हैं…
* कैराना ब्लॉक के अलीपुर,
* मंडावर के जूनियर प्राइमरी स्कूल,
* शामली ब्लॉक के सिंभालका जूनियर प्राइमरी स्कूल,
* भैंसवाला का प्राइमरी स्कूल,
* कांधला ब्लॉक से गंगेरू प्राइमरी स्कूल,
* डूंडूखेड़ा जूनियर प्राइमरी स्कूल,
* ऊन ब्लॉक से बल्ला माजरा जूनियर प्राइमरी स्कूल,
* अंबेहटा रिदान जूनियर प्राइमरी स्कूल,
* थाना भवन ब्लाक से अंबहेटा याकूबपुर जूनियर प्राइमरी स्कूल,
* झिंझाना के प्राइमरी स्कूल
PM Shree School, Shahjahanpur: शाहजहांपुर के पीएम श्री स्कूलों की सूची
यूपी के जनपद शाहजहांपुर में कुल 32 विद्यालयों के चयन होने के बाद विभाग द्वारा छटनी कर अलग-अलग ब्लॉक से 15 स्कूलों का चयन किया गया। अब इन विद्यालयों को नई शिक्षा नीति के तहत मॉडल स्कूलों के रूप में विकसित किया जाएगा।
शाहजहांपुर में चयनित किए गए 15 पीएम श्री स्कूल
* बंडा ब्लाक से संविलियन विद्यालय लालपुर आजादपुर
* भावलखेडा विकास खंड में सेहरामऊ,
* ददरौल में सिमरिया सहसपुर,
* जैतीपुर में बेहटा मुरादपुर
* जलालाबाद में प्राथमिक विद्यालय नगरिया बुजुर्ग
* कांट में संविलियन विद्यालय बरेंडा
* खुदागंज कटरा में परसरामपुर,
* खुटार का लक्ष्मीपुर
* मदनापुर में प्राथमिक विद्यालय मदनापुर
* निगोही में प्राथमिक विद्यालय कजरी नूरपुर
* ब्लॉक पुवायां का कहमरिया
* सिंधौली में रक्शा
* तिलहर में नवादा खुशवारी
* ब्लॉक जलालाबाद का प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद प्रथम
* ब्लाक मिर्जापुर का प्राथमिक विद्यालय बादशाहनगर
यूपी के मिर्जापुर जनपद के 11 स्कूलों का पीएम श्री स्कूल योजना के तहत हुआ है।अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्रकिया में जनपद के एक जीआईसी समेत बेसिक के कंपोजिट स्कूल को मिलाकर 26 स्कूलों का चयन स्टेट सेलेक्शन कमेटी ने किया था।
PM Shree School, Mirzapur: मिर्जापुर में चयनित किए गए 11 पीएम श्री स्कूल
* राजगढ़ ब्लाक का कंपेजिट स्कूल समुदवा
* प्राथमिक विद्यालय सुरसी सीखड़
* राजगढ़ ब्लाक का कंपेजिट स्कूल समुदवा
* कंपोजिट स्कूल विशुनदासपुर कोन
* कंपोजिट स्कूल तुलसी लालगंज
* कंपोजिट स्कूल नदिनी छानबे
* कंपोजिट स्कूल हथेड़ा हलिया
* कंपोजिट स्कूल फतेपुर जमालपुर
* कंपोजिट स्कूल कुशहा छानबे
* कंपोजिट स्कूल परशुरामपुर
* कंपोजिट स्कूल कन्हईपुर पटेरा
KV school selected in PM Shree: पीएम श्री में चयनित केवी स्कूल
प्रयागराज के केवी में केवी एएफएस, मनौरी, केवी न्यू कैंट, केवी बमरौली और केवी सीओडी छेवकी शामिल हैं।वाराणसी में केवी डीएलडब्ल्यू वाराणसी, केवी कांधेरी, केवी बलिया, केवी चोपन, सिद्धार्थनगर में केवी नंबर 1 वायु सेना गोरखपुर, केवी गंगारानी, केवी चेरो (सलेमपुर) केवी रेल परिसर शामिल हैं। गोंडा, केवी सुल्तानपुर, केवी 39 जीटीसी वाराणसी कैंट, केवी बस्ती और केवी मानस नगर (मुगलसराय) आदि स्कूल शामिल है।
Evaluation of PM Shree Schools on the basis of six broad parameters: पीएम श्री स्कूलों का मूल्यांकन छह व्यापक मापदंडों के आधार पर किया गया।
पहला पाठ्यक्रम, शिक्षाशास्त्र और मूल्यांकन;
दूसरा पहुंच और बुनियादी ढांचा;
तीसरा मानव संसाधन – नेतृत्व;
चौथा समावेशी प्रथाएं और लैंगिक समानता; पांचवा प्रबंधन
और छठा निगरानी और शासन और लाभार्थी संतुष्टि
मंत्रिमंडल ने 7 सितंबर, 2022 को प्रधान मंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) नामक एक नई केंद्र प्रायोजित योजना को अनुमोदित किया है। ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को निरूपित करेंगे और समय के साथ उदाहरणपरक स्कूलों के रूप में उभरेंगे तथा पास पड़ोस के अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे।
वे एक ऐसे समान, समावेशी और आनंदपूर्ण स्कूल परिवेश में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने में अपने अपने क्षेत्रों की अगुआई करेंगे जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी आवश्यकताओं और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं पर ध्यान देता है और उन्हें एनईपी 2020 के विजन के अनुसार अपनी स्वयं की अधिगम प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाता है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है।
Duration of PM Shree School Scheme: योजना की अवधि 2022-23 से 2026-27 तक प्रस्तावित है; जिसके बाद इन स्कूलों द्वारा प्राप्त किए गए बेंचमार्क को बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों की होगी। इस योजना से 20 लाख से अधिक छात्रों के प्रत्यक्ष लाभार्थी होने की उम्मीद है। 5 वर्ष की अवधि में परियोजना की कुल लागत Rs. 27360 करोड़ होगी जिसमें केंद्रीय हिस्सा Rs. 18128 करोड़ शामिल है।