यूपी में शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा UPTET में शामिल होने वाले तकरीबन डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को गहरा झटका लगा है। इस साल उम्मीद थी कि सरकार UPTET में NIOS के डीएलएड को मान्य कर देगी लेकिन इस बार भी ऐसे उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया गया।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से डीएलएड करने वालों को अभी मान्य नहीं किया गया है जबकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने जनवरी में ही इस पाठ्यक्रम को मान्य करने के लिए सरकारों को पत्र लिखा था। अब सरकार के निर्णय पर सभी की निगाहें टिकीं हैं।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में वे ही उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं, जो केंद्र या राज्य की टीईटी उत्तीर्ण हों।
पिछली बार भी हुए थे बाहर ये अभ्यर्थी
UPTET की साल 2018 और साल 2019 से भी NIOS से DElEd करने वाले उम्मीदवारों को बाहर किया गया था। साल 2018 में उम्मीदवार UPTET की लिखित परीक्षा में शामिल हो गए थे लेकिन उन्हें प्रमाणपत्र नहीं दिया गया जबकि 2019 में आवेदन ही स्वीकार नहीं किए गए। ऐसे में इस साल उम्मीदवारों को उम्मीद है कि सरकार सबको अवसर दे सकती है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण परीक्षा नियामक ने UPTET के लिए आवेदन की शुरुआत 7 अक्टूबर से कर दी जब कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में जो उम्मीदवार इसके लिए योग्य और इच्छुक हैं वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – https://updeled.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस दिन होगी UPTET की परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड 28 नवंबर को यूपीटीईटी 2021 परीक्षा आयोजित करेगा। प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 17 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा। UPTET 2021 परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर की शिक्षक परीक्षा सुबह के सत्र (10:00 से 12:30) और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक शाम के सत्र (02:30 से 05:00) में आयोजित की जाएगी
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश कुमार द्विवेदी ने दिया आश्वासन
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश कुमार द्विवेदी ने कहा है कि प्रकरण नीतिगत है। इस पर विचार करेंगे कि न्यायालय, एनसीटीई व परीक्षा संस्था ने क्या आदेश व सुझाव दिए हैं। पूरे मामले को देखकर सरकार उचित निर्णय करेगी।