Google Employees Salary: गूगल में काम करने वाले कर्मचारियों का सैलरी पैकेज का डाटा लीक हो गया है। बिजनेस इंसाइडर को गूगल के कर्मचारियों की सैलरी पैकेज की लिस्ट हाथ लगी है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
लीक हुए सैलरी डाटा के मुताबिक गूगल में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हाइएस्ट बेस सैलरी 5.9 करोड़ रुपये है जबकि गूगल में काम करने वाले लोगों की औसत सैलरी 2.3 करोड़ रुपये है। कंपनी अपनी तगड़े सैलरी पैकेज को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई।
विश्व की टॉप टेक कंपनियों में से एक गूगल अपने कर्मचारियों को जितनी सैलरी देती है इसका खुलासा हो गया। गूगल से सैलरी डाटा लीक होने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि गूगल अपने कर्मचारियों को सबसे अधिक सैलरी पैकेज ऑफर करता है जिसमे पता चला कि कंपनी अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को करोड़ों का पैकेज ऑफर करती है।
गूगल के कर्मचारियों की सैलरी से जुड़ी जो एक्सेल शीट सामने आई है उसके मुताबिक साल 2022 में गूगल के कर्मचारियों की एवरेज सैलरी 2.79 लाख डॉलर यानी करीब 2.3 करोड़ रुपये थी।
गूगल के कर्मचारियों की सैलरी से जुड़ी जो एक्सल शीट वायरल हुई है उसमें अलग-अलग पोस्ट के कर्मचारियों के लिए मिलने वाली सैलरी का जिक्र है जिसके मुताबिक गूगल में सबसे ज्यादा सैलरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को मिलती है।
मिली जानकारी के अनुसार 2022 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंपनी ने 7.18 लाख डॉलर यानी करीब 5.9 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर पेमेंट किए इस स्प्रेडशीट में अमेरिका के करीब 12 हजार कर्मचारियों की जानकारी है।
वायरल हुई एक्सेल शीट के मुताबिक गूगल ने 2022 में सबसे ज्यादा सैलरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 5.9 करोड़ रुपये दी इसके बाद इंजीनियरिंग मैनेजर को 3.28 करोड़ सैलरी दी गई। एंटरप्राइज़ डायरेक्ट सेल्स के कर्मचारी को 3.09 करोड़, लीगल कॉर्पोरेट काउंसल को 2.62 करोड़, सेल्स स्ट्रैटेजी के कर्मचारी को 2.62 करोड़, UX डिज़ाइन से जुड़े कर्मचारी को 2.58 करोड़ रुपये सैलरी दी गई।
गौरतलब है कि गूगल गवर्नमेंट अफेयर्स और पब्लिक पॉलिसी से जुड़े कर्मचारी को 2.56 करोड़, रिसर्च साइंटिस्ट को 2.53 करोड़, क्लाउड सेल्स से जुड़े कर्मचारी को 2.47 करोड़ और प्रोग्राम मैनेजर को 2.46 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है।
MyLogIQ और वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के बाद मेटा सबसे ज्यादा सैलरी अपने कर्मचारियों को देता है जबकि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का नाम भी इस सूची में है।बता दें कि इसके अलावा अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर जैसी कंपनियां भी तगड़ा पैकेज ऑफर करती है।