Account Holder Big News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 7 करोड़ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर खुशखबरी सामने आ रही है।शासन इस महीने के अंत वित्त वर्ष 2022 का ब्याज EPF खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर करने जा रही है।
बता दें कि इस बार 8.1 फीसद की दर से ब्याज भेजा जाएगा।अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज की गणना की है। जल्द ही इसे खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस बार सरकार के खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये नौकरीपेशा के खाते में भेजे जाएंगे।
कब ट्रांसफर किया जाएगा रुपया?
पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने तक इंतजार करना पड़ा था लेकिन पिछले साल कोविड की वजह से माहौल अलग था। इस साल सरकार देरी नहीं करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के आखिर तक ब्याज का पैसा खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. इस साल का ब्याज 40 साल में सबसे निचले स्तर पर है।
काफी सरल है ब्याज की गणना
* माना आपके PF खाते में 10 लाख रुपये हैं तो आपको 81,000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।
* अगर आपके PF खाते में 7 लाख रुपये हैं तो आपको 56,700 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।
* अगर आपके PF खाते में 5 लाख रुपये हैं तो 40,500 रुपये ब्याज के रूप में आएंगे।
* और अगर आपके खाते में एक लाख रुपए हैं तो 8,100 रुपए आएंगे।
मिस्ड कॉल से जानें बैलें
PF आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद आपको ईपीएफओ के मैसेज के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।
ऐसे चेक करें ऑनलाइन बैलेंस
* ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
* अब आपकी ई-पासबुक पर क्लिक करते ही एक नया पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएगा।
* अब यहां आप अपना यूजरनेम (यूएएन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें।
* सारी डिटेल्स भरने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां आपको मेंबर आईडी सेलेक्ट करनी होगी।
* यहां आपको ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
उमंग ऐप पर चेक करें बैलेंस
* इसके लिए आप अपना UMANG App (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलकर EPFO पर क्लिक करें.
* अब दूसरे पेज पर Employee-centric services पर क्लिक करें।
* यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें।
* आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
You can search with:
- EPFO Account Holder News
- EPFO Latest News
- Check Balance on Umang App
- Check Online Balance Like This
- Know Balance by Missed Call
- When will the rupee be transferred?