BEO का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, BSA ने दिए जांच के आदेश
सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के किसी भी कार्य के बदले शिक्षा के अधिकारियों के द्वारा घूस लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों से उनके किसी भी कार्य के बदले घूस लेने का प्रकरण सामने आ जाता है और उससे संबंधित घूस लेते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाता है
ऐसा ही एक वीडियो पिछले कुछ दिनों पहले एक BEO द्वारा घूस लेते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में सांप दिखा जा सकता है कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर शिक्षक से उनके किसी काम के बदले 500 रुपए के 2 नोट लेकर अपनी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक घूस लेते हुए दिखाई दे रहे खंड शिक्षा अधिकारी बीती 31 जुलाई को रिटायर हो गए मगर खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर अभी भी जांच की तलवार लटकी हुई है।
क्या था मामला
दरअसल एक शिक्षक को बैंक से लोन लेने के लिए सैलरी स्लिप की आवश्यकता थी इसके लिए वह खंड शिक्षा अधिकारी के पास गया। सैलरी स्लिप न देने के लिए काफी दिनों से खंड शिक्षा अधिकारी टालमटोल कर रहे थे। जब शिक्षक ने कई बार खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर अपनी सैलरी स्लिप देने को कहा तब BEO ने सैलरी स्लिप के बदले उनसे सुविधा शुल्क के नाम पर घूस देने की मांग की। बगैर घूस के BEO सैलरी स्लिप जारी नहीं कर रहे थे।
बीईओ की इस करतूत से तंग आकर शिक्षक ने पैसे देते समय उनका चुपके से एक वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि पैसे नहीं देने पर काम नहीं होगा जिसके बाद शिक्षक अपने पर्स से 500 के दो नोट निकालकर खंड शिक्षा अधिकारी को देते हुए दिखाई दे रहे हैं और तो और शिक्षक द्वारा लिए गए खुफिया कैमरे में खंड शिक्षा अधिकारी पैसों को जेब में रखते हुए कैद हो गए।
हालांकि कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की पुष्टि न्यूज़ पी आर टुडे नहीं करता। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी का पक्ष जानने के लिए प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मोती नगर के खंड शिक्षा अधिकारी नवल किशोर का बताया जा रहा है।