उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हिंदू नाम बताकर एक व्यक्ति द्वारा शादीशुदा महिला से फोन के द्वारा अफेयर करने के बाद महिला को मिर्जापुर लेकर शारीरिक संबंध बनाए गए।
मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि अप्रैल माह में एक शादीशुदा महिला कि फोन द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति से बातचीत शुरू हुई है जिसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने महिला को अपना नाम अभय बताया। लगातार लंबी बातचीत के दौरान दोनों में अफेयर हो गया और अभय नाम का फर्जी व्यक्ति उस महिला को मिर्जापुर से अंबाला ले गया।
इसके बाद उस महिला को कुछ दिन के बाद पता चल गया कि अभय नाम का व्यक्ति जिसने उससे शारीरिक संबंध बनाए हैं दरअसल असलियत में वह मुस्लिम है और उसका नाम आरिफ है।
अपने प्रेमी की असलियत सामने आने के बाद महिला ने अपने पति से फोन के द्वारा संपर्क किया और वह अपने पति के पास वापस उसके घर आ गई लेकिन इस दौरान आरिफ ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो भी बना लिया था जिसके बाद महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया गया। फिलहाल मामला दर्ज़ करके विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
अप्रैल में एक शादीशुदा महिला की फोन पर एक व्यक्ति से बात होनी शुरू हुई जिसने अपना नाम अभय बताया था। व्यक्ति इस महिला को लेने मिर्जापुर आया और इसे अपने साथ अंबाला ले गया। महिला का पता चला कि इसका नाम आरिफ है और ये मुस्लिम है। कुछ दिन बाद महिला अपने पति से फोन पर संपर्क किया और… pic.twitter.com/edP1yQiFom
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023