उत्तर प्रदेश: कौशांबी (Kaushambi) के कड़ा धाम के कछुआ गांव में बुधवार की रात कानपुर के बिकरू गांव की तरह पुलिस टीम पर हमला हुआ है। आरोपी को पकड़ने गये पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक दरोगा और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। ग्रामीणों ने दारोगा की पिस्टल भी छिन ली।
उक्त प्रकरण में थाना सैनी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी और पिस्टल की बरामदगी मात्र 5 घंटे में कर ली गई है। जनपद में पूर्णतयः शान्ति/कानून व्यवस्था बनी हुई है अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोरतम कार्यवाही की जा रही है।
— SP Kaushambi (@kaushambipolice) August 13, 2020
मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी (Kaushambi) के कड़ा धाम के कछुआ गांव में बुधवार की रात चोरी के मामले को लेकर दबिश देने पहुंची थी। पुलिस टीम की ग्रामीणों के साथ पहले बहस हुई। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम पर ईंट पत्थर और लाठी डंडे से हमले किया गया।
बता दें कि सैनी के नरसिंहपुर कछुवा का पिंटू व उसका भाई टिंकू शातिर अपराधी हैं। दोनों कई बार अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं। जिलें में हाल ही में चोरी की कई घटनाएं हुई, जिमसें दोनों का नाम आ रहा था। कोतवाली के दारोगा के आर सिंह व सिपाही दिलीप छापेमारी के लिए टिंकू के घर पहुंचे। जिसके बाद टिंकू के परिजनों ने उनपर हमला बोल दिया। दारोगा व सिपाही से मारपीट की और उनकी रिवाल्वर व मोबाइल लूट कर हमलावर भाग निकले।
सूचना पर सीओ रामवीर सिंह कई थानों की फोर्स के मौके पर साथ पहुंचे। पुलिस ने टिंकू, पिंकू व उसकी मां कुलिया समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक महिलाओं ने ईंट, पत्थर और डंडों से पुलिस टीम पर हमला किया। इस संबंध में एसपी अभिनंदन का कहना है कि पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। पूरी घटना की जांच कराई जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।