उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के एक गांव में घर से ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी 11 वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे पीड़िता के पिता द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक घटना उस समय हुई जब छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी। गांव के पास की पुलिया पर गांव के ही दो युवक पहले से बैठे थे। आरोप है कि छात्रा के नजदीक आते ही युवक उसे जंगल मे उठा ले गए। एक युवक ने छात्रा से दुराचार किया जबकि दूसरा आस पास निगरानी करता रहा। युवक ने छात्रा को घर पर बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस को मामले से अवगत कराया
पीड़िता ने अपने परिजनों से जब आपबीती बताई तो पिता पुत्री को लेकर थाने आया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। एसओ अंगद सिंह ने बताया कि घटना 16 अक्टूबर के दोपहर की गांव के समीप जंगल की बताई जा रही है। तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के विरुद्ध धारा 376, 506, 120 बी व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।