12 दिसंबर को थाना मोदीनगर में सूचना प्राप्त हुई थी कि अंकित नाम के एक व्यक्ति से 5 अक्टूबर के बाद कोई संपर्क नहीं हुआ है। मामले को संज्ञान में लेते हुए गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। मृतक के मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, के SP (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि शव के 3 टुकड़े किए गए थे और अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था। अभी शव का कोई हिस्सा बरामद नहीं हुआ है, हम लगातार पूछताछ करके शव की खोज कर रहे हैं।
शव के 3 टुकड़े किए गए थे और अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था। अभी शव का कोई हिस्सा बरामद नहीं हुआ है, हम लगातार पूछताछ करके शव की खोज कर रहे हैं: SP (ग्रामीण) इराज राजा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश https://t.co/u0c1jPwo3Y pic.twitter.com/iaUFZJGm1K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2022