उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के तरवा थाने के बांसगांव में प्रधान की हत्या कर दी गई है. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया है. भीड़ ने कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही तरवा थाने की बोगरिया पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया है.
आजमगढ़ तरवा थाना के तहत बांसगांव में प्रधान सत्यमेव राम को घर से बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद गांव में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने सड़क पर तोड़फोड़ और आगजनी की है. स्थिति स्थानीय पुलिस के कंट्रोल से बाहर होने के कारण जिले से भारी फोर्स बुलाई गई है. जिसके बाद हालात को नियंत्रण में किया गया.
वहीं आक्रोशित भीड़ के जरिए तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान जाम भी लगाया गया. जिसमें वाहन से कुचलकर एक 16 साल के बच्चे पप्पू राम की भी मौत हो गई. आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. फिलहाल भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए भारी मात्रा में फोर्स की तैनीती की गई है.
थानाध्यक्ष औऱ चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ की घटना पर दुख जताया है और अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई खरने और संपत्ति जब्त करते हुए एनएस लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष औऱ चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया हैं। ग्राम प्रधान की हत्या और एक बच्चे की हादसे में मौत पर दुख जताते हुए सीएम ने सहायता राशि का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि एससी-एसटी ऐक्ट के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोश से पांच-पांच लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि पीड़ितों के परिजन को दी जाएगी।
वहीं आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है.