Highlights:
- सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का कनेक्शन
- रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के खिलाफ एनसीबी को बड़ा सबूत मिला
- दो बड़े ड्रग पेडलर को गिरफ्तार
- ड्रग पैडलर और शौविक का कनेक्शन
- रिया के पिता इंद्रजीत भी लेते थे ड्रग्स
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का कनेक्शन सामने आने के बाद से ही नारकोटिक्स ब्यरो इस केस की जांच कर रही है। रिया और उनके भाई किस ड्रग पेडलर से ड्रग्स खरीदते थे, ड्रग कहां सप्लाई होता था से लेकर कौन – कौन इसका सेवन करता था, इसकी सारी जानकारी जुटाई जा रही है । मामले में एक ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी के बाद अब एक और पैडलर अरेसट किया गया है । इसका नाम बसित परिहार है । जिससे एनसीबी की पूछताछ जारी है ।
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के खिलाफ एनसीबी को बड़ा सबूत मिला है। यह सबूत कॉल डिटेल्स और चैट से मिला। चैट के मुताबिक, रिया के भाई शौविक ने ड्रग पेडलर जैद के बारे में बताया। यह चैट सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा का है, जिसे 17 मार्च 2020 को किया गया। बता दें कि रिया ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत केस में जिस तरह से उनके भाई शौविक को फंसाया जा रहा है उससे उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अब वह कहीं पर अपनी क्लास भी नहीं कर पाएगा।
सुशांत केस में सच के करीब CBI, बॉलीवुड में ड्रग्स कारोबार का मास्टर माइंड कौन है?
3 बड़े ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार
NCB ने अब तक इस मामले में गोवा से एक और मुंबई से दो समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. NCB की अब तक की जांच में ड्रग्स की कड़ी शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से तो जुड़ चुकी है. ऐसे में NCB जल्द ही शोविक और सैमुअल मिरांडा को समन जारी करके पूछताछ के लिए बुला सकती है. इस तरह की कड़ियां जोड़ते हुए NCB की रिया चक्रवर्ती तक पहुंचने की तैयारी है.
ड्रग पैडलर और शौविक का कनेक्शन
NCB ने कल जिस ड्रग पैडलर को अरेस्ट किया था, उसका संपर्क रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के साथ । गिरफ्तार ड्रग पैडलर की पहचान जैद के तौर पर हुई है, उसने ही रिया के भाई शौविक का नाम लिया था । आपको बता दें कल CBI ने रिया के परिवार से भी पूछताछ की है । उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से कल सवाल जवाब का दौर चला है । इस मामले में एक गंभीर बात सामने आई है ।
रिया के पिता इंद्रजीत भी लेते थे ड्रग्स
रिया के भाई शौविक के साथ-साथ इंद्रजीत भी ड्रग लिया करते थे । यानी पिता को अपने बच्चों की आदतों के बारे में पता था। रिया के भाई शौविक और ड्रग सप्लायर के बीच व्हाट्सएप चैट के कुछ हिस्से लीक हो गए हैं, जिनमें शौविक ने अपने पिता के लिए कुछ ड्रग मंगाए थे ।
इस चैट को देखकर कहा जा रहा है कि इंद्रजीत ना सिर्फ बच्चों की आदतों के बारे में जानते थे, बल्कि वो खुद भी ड्रग लेते थे। पूछताछ के दौरान रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से खासतौर पर इस चैट के बारे में पूछा गया था । खबर है कि ऐसे सवालों से वो भड़क उठे थे। वो सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे और बहस करने लगे थे।