उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक मां के द्वारा अपने बच्चे को ही गला दबाकर जान से मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के मात्र इतनी गलती थी कि उसने अपनी मां को उसके कथित प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में तब देख लिया था जब उसके अलावा घर पर और कोई नहीं था और कथित प्रेमी उसके घर पर आया था। कैसे क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर…
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के SP रूरल राम अर्ज ने बताया कि 16 जनवरी को एक बच्चा गांव के एक कार्यक्रम में गया था और वापस नहीं आया। परिजनों ने थाने में सूचना दी। बच्चे की तलाश के लिए टीमें लगाई गई थी। अगले दिन बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला। घटना का सफल अनावरण किया गया है।
मामले में 2 अभियुक्त बच्चे की मां नन्ही और उसके पड़ोसी टिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि बच्चे की मां का प्रेम प्रसंग उसके पड़ोसी के साथ था जिसके बारे में बच्चे को पता चल गया था। इसी डर से इन दोनों ने बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी।
मामले में 2 अभियुक्त बच्चे की मां नन्ही और उसके पड़ोसी टिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि बच्चे की मां का प्रेम प्रसंग उसके पड़ोसी के साथ था जिसके बारे में बच्चे को पता चल गया था। इसी डर से इन दोनों ने बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी: राम अर्ज, SP रूरल, बिजनौर pic.twitter.com/q4AvC5uZTS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 10 वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाली हत्यारिन माँ अपने प्रेमी सहित गिरफ्तार।
➡️प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 10 वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाली हत्यारिन माँ अपने प्रेमी सहित गिरफ्तार।#UPPolice#WellDoneCops#GoodWorkUPP pic.twitter.com/JFfjPucVBZ
— Bijnor Police (@bijnorpolice) January 20, 2023
थाना चांदपुर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 10 वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाली हत्यारिन माँ अपने प्रेमी सहित गिरफ्तार।
दिनांक 16.01.2023 को श्री उमेश कुमार पुत्र नौबहार सिंह निवासी ग्राम लिन्डरपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर द्वारा थाना चांदपुर पर सूचना दी कि उसका भान्जा वरूण (10वर्ष) पुत्र ओमपाल सिंह निवासी जाफरपुर कोट थाना चांदपुर जनपद बिजनौर साय के समय करीब 16:00 बजे अपने गांव से ही खेलते-खेलते कही लापता हो गया। काफी तलाश किए जाने पर भी उसका कही पता नही चल सका। इस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर दिनांक थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 32/2023 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
दिनांक 17.01.2023 को समय करीब 17.15 बजे वरुण उपरोक्त का शव जंगल ग्राम जाफरपुर कोट में बरामद हुआ।स्थानीय पुलिस द्वारा पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करना आया। अभियोग में धारा 302/201 भा0द0वि० की वृद्धि की गयी।
पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा हत्या जैसी जघन्य घटना के शीघ्र अनावरण / अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना चांदपुर पुलिस को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी, चांदपुर के कुशल निर्देशन में थाना चांदपुर पुलिस द्वारा की गयी विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक बच्चे की माँ ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पुत्र वरूण उपरोक्त की गला दबाकर हत्या की है।
आज दिनांक 20.01.2023 को समय करीब 08.30 बजे थाना चांदपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता नन्ही पत्नी ओमपाल सिंह सैनी निवासी जाफरपुर कोट थाना चान्दपुर जनपद बिजनौर को उसके घर से व अभियुक्त टिंकू सैनी पुत्र चुन्नी निवासी ग्राम जाफरपुर कोट थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि उन दोनो का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है तथा चोरी छिपे एक-दूसरे से मिलते रहते है। अभियुक्ता द्वारा बताया कि दिनांक 16.01.2023 को जब उसका पति ओमपाल सिंह किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था तथा परिवार के अन्य सदस्य भी गांव मे कुआँ पूजन कार्यक्रम में गये हुए थे। इसी दौरान टिंकू सैनी उससे मिलने उसके घर पर आया जहां पर वरुण द्वारा उसे टिंकू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। वरुण इस बात को कहीं किसी को न बता दे तथा समाज में बदनामी के डर से उन दोनो ने वरुण की गला घोंटकर हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसका शव ले जाकर गन्ने के खेत में फेंक दिया था।
नाम व पता अभियुक्तगण-
1. नन्ही पत्नी ओमपाल सिह सैनी निवासी जाफरपुर कोट थाना चान्दपुर जनपद बिजनौर
2. टिंकू सैनी पुत्र चुन्नी निवासी ग्राम जाफरपुर कोट थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास –
1. अभियुक्त टिंकू उपरोक्त –
मु0अ0सं0 428/14 धारा 376/506 भादवि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना चांदपुर जनपद बिजनौर मु0अ0सं0 32/2022 धारा 363/302/201 भादवि थाना चांदपुर जनपद बिजनौर 2. अभियुक्ता नन्ही उपरोक्त –
मु0अ0सं0 32/2022 धारा 363/302/201 भादवि थाना चांदपुर जनपद बिजनौर पुलिस टीम का विवरण –
एमप्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार राय, निरीक्षक अपराध श्री राजेश कुमार सिंह, उ0नि0 श्री प्रवीण मलिक, उ0नि0 श्री विनोद कुमार, उ0नि0 श्री लोकेश कुमार, आरक्षी आशीष धामा, आरक्षी उदयवीर, आरक्षी धनसिंह, म0का0 गुंजन पंवार, म0का0 निधि, म0का0 ललिता, म0का0 राखी