उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में कैंट एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या कर देने की खबर सामने आई है।
बता दें कि कैंट एरिया में तैनात हवलदार की पत्नी की गला काटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिलिट्री पुलिस के एक अधिकारी मेजर अनुभव मलिक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद कैंट पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हाई सिक्योरिटी इलाके में पत्नी की हत्या के शक के आधार पर सबसे पहले हवलदार पति को हिरासत में ले लिया गया है।
बरेली कैंट क्षेत्र में जाट रेजीमेंट सेंटर (जेआरसी) के सामने आईबीजीएच एरिया में तैनात सेना के हवलदार की पत्नी का शव सोमवार शाम को खून से लथपथ उनके सरकारी आवास के बेड पर पड़ा मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हवलदार की पत्नी पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी।
बरेली के SP सिटी राहुल भाटी ने बताया कि 13 मार्च को कैंट क्षेत्र में सेना के यूबी एरिया सिग्नल रेजीमेंट में तैनात हवलदार मनोज सेनापति की पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी करीबी ने ही हत्या की है। मृतक का पति भी शक के दायरे में है। जांच की जा रही है।
13 मार्च को कैंट क्षेत्र में सेना के यूबी एरिया सिग्नल रेजीमेंट में तैनात हवलदार मनोज सेनापति की पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी करीबी ने ही हत्या की है। मृतक का पति भी शक के दायरे में है। जांच की जा रही है: SP सिटी राहुल भाटी, बरेली(14.03) pic.twitter.com/3bbf0y3NXY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023
जानकारी के मुताबिक मनोज सेनापति सिग्नल रेजिमेंट में हवलदार पद पर तैनात हैं। मनोज पश्चिम बंगाल में 24 परगना के गांव जोगिंदरपुर के रहने वाले हैं।मनोज सेनापति अपनी 27 वर्षीय पत्नी सुदेशना सेनापति के साथ बरेली के आईबीजीएच एरिया में स्थित अपने सरकारी आवास में रहते हैं।
हवलदार की पत्नी का खुलासा तब हुआ जब दोपहर को सुदेशना की 7 वर्षीय बेटी अनीजा अपने स्कूल से घर वापस आई। रोते हुए घर से बाहर निकल कर उसने गला कटने के बाद आज पड़ोस में बताइ। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप पहुंच गया।
शादी को हो चुके हैं 8 साल
गौरतलब है कि हाई सिक्योरिटी कैंट एरिया में बगैर आई कार्ड दिखाए किसी भी चेक पोस्ट पर एंट्री नहीं मिलती। जिसकी वजह से हवलदार मनोज सेनापति के ऊपर पुलिस का शक गहराता जा रहा है। मनोज की शादी 2015 में सुदेशना गिरी के साथ पश्चिम बंगाल में हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक अब से ढाई साल पहले मनोज की पोस्टिंग बरेली में हुई थी।