उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में परिषदीय विद्यालय में चल रही यूपी टीचर्स ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत मंत्री के फर्जी लेटर हेड के आधार पर स्थानांतरण करने का मामला सामने आया है।
स्थानांतरण के नाम पर आपदा में अवसर ढूंढ रहे दो मुन्ना भाइयों पर मंत्री के फर्जी लेटर हेड द्वारा शिक्षकों से वसूली का आरोप भी लगा है जिसके तहत पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। सूत्रों के अनुसार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी टीचर ट्रांसफर: सवालों के घेरे में तबादला सूची, वेटेज कैंसिल करने का शिक्षकों ने लगाया आरोप
बता दें उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में इस वक्त अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है शासन द्वारा तबादला सूची निर्गत होने के बाद स्थानांतरण पाए शिक्षकों को अन्य जनपदों के लिए कार्यमुक्त किया जा रहा है। इसी बीच यूपी के जनपद हरदोई से फर्जी मंत्री के लेटर हेड द्वारा स्थानांतरण को लेकर एक खबर मीडिया में वायरल हो रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई के मंत्री (राज्यमंत्री) के नाम के फर्जी लेटर पैड और आईडी से स्थानांतरण कराने के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है। आरोप लगा है कि दो लोगों द्वारा आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल के नाम पर शिक्षकों से भारी भरकम वसूली की गई। डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन ने आज प्रथम दिन खुलने वाले 16 जनपदों के परिषदीय स्कूलों को सराहा
शिक्षकों के स्थानांतरण कराने को लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों ने राज्यमंत्री की फर्जी आईडी, लेटर पैड के द्वारा जालसाजी कर टीचर्स से बड़ी रकम ली गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध F.I.R दर्ज कर ली। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।
दरअसल हुआ यह शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया में बड़ी रकम हजम करने की फिराक और रातो रात अमीर बनने के चक्कर में दो व्यक्तियों के द्वारा हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के नाम को भुनाते हुए फर्जी आईडी और लेटर पैड बना लिया जिसके बाद शिक्षकों से संपर्क कर उनका स्थानांतरण कर देने के बदले में पहले से तय रकम की वसूली की गई ।
शिक्षकों के स्थानांतरण की गतिविधियों के बीच यह कृत्य और खबर व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो गई जिसके बाद थाना बेहटागोकुल क्षेत्र के सकाहा निवासी अनुराग द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने राज्यमंत्री की फर्जी आईडी और लेटर पैड पर स्थानांतरण के नाम पर वसूली करने वाले थाना व कस्बा हरपालपुर निवासी बलवीर सिंह और भूरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टीचर्स के स्थानांतरण के नाम पर इन्होंने अवैध वसूली की है।