उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के क्षेत्र साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर थूक लगाकर रोटी सेकने वाले व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लेकर इस मामले में रोटियों में थूक लगाने वाले आरोपी तसीरुद्दीन को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद क्षेत्र साहिबाबाद में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां एक शख्स थूक लगाकर होटल में तंदूरी रोटी सेंक रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस हरकत में आई और आऱोपी तसीरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि थूक लगाकर रोटी सेकने वाला तसीरुद्दीन होटल में रोटिया बना रहा था इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हरकत में आई पुलिस ने कथित शख्स को गिरफ्तार कर लिया ।
उत्तर प्रदेश साहिबाबाद की ACP पूनम मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर थाना टीला मोड़ क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा होटल में थूक लगाकर रोटी बनाई जा रही है। मामले में अभियुक्त तसीरुद्दीन को गिरफ़्तार करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर थाना टीला मोड़ क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा होटल में थूक लगाकर रोटी बनाई जा रही है। मामले में अभियुक्त तसीरुद्दीन को गिरफ़्तार करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है: पूनम मिश्रा, ACP, साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/beFsqRjvV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
साहिबाबाद की एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के एक होटल का था जहां यह शख्स थूक लगाकर रोटियां सेकने का काम करता था।यह होटल टीला मोड़ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। साहिबाबाद एसपी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद 18 जनवरी को तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।