Highlights:
-
कांग्रेस के दलित विधायक श्रीनिवास मूर्ति की शिकायत
-
मुस्लिम भीड़ 3 करोड़ का सोना-चांदी लूट ले गई
-
भीड़ ने मेरे घर और वाहनों सहित अन्य संपत्तियों को आग लगा दी
Bengluru: 11 अगस्त की रात को मुस्लिम भीड़ के हमले के बाद बड़ी मुश्किल से दलित विधायक के घर वालो की जान बच सकी पर दलित विधायक का घर नहीं बचा. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया की मैं तो मुसलमानों को भाई से बढ़कर मानता था पर उन्होंने मेरा घर जला दिया, श्रीनिवास मूर्ति ने बताया की सिर्फ घर ही नहीं जलाया बल्कि उनके घर में रखा कीमती सामान भी लूटकर ले गए, श्रीनिवास मूर्ति ने बताया की उनके घर में महिलाओं के जेवर थे, साथ ही चांदी के सामान थे, कुल 3 करोड़ रुपए की कीमत का सोना चांदी लूट लिया गया।
FIR registered at DJ Halli Police Station on complaint of MLA A Srinivas Murthy. As per complaint, 2000-3000 ppl set his house & other properties including vehicles, on fire on Aug 11. Gold&silver items, vehicles&other things worth Rs 3 cr robbed as per complaint:Bengaluru Police
— ANI (@ANI) August 16, 2020
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस के दलित विधायक श्रीनिवास मूर्ति की शिकायत पर डीजे होली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है, शिकायत में विधायक ने कहा है कि 11 अगस्त को 2000-3000 की भीड़ ने मेरे घर और वाहनों सहित अन्य संपत्तियों को आग लगा दी। आग लगाने के बाद हिंसक भीड़ ने सोना और चांदी की वस्तुएं, वाहन लूट ले गए, इनकी कीमत तकरीबन 3 करोड़ होगी।